नई दिल्ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर्स सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था.आस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने पांचवें और आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखा है. 37 साल के रोहित ने पांचवें टेस्ट में खुद को आराम देने का फैसला किया है. रोहित तीन मैचों की पांच पारियों में 31 रन ही बना सके.
गावस्कर ने पहले दिन के खेल के दौरान लंच ब्रेक में कहा ,‘‘ अगर भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं करता है तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट होगा. हमने शायद रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया.” विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सेशन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ शुरू होगा और चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी को चाहेंगे जो 2027 फाइनल खेल सके. भारत वहां पहुंचता है या नहीं, यह बाद की बात है लेकिन चयन समिति की यही सोच होगी.’’
Ind vs Aus: ‘मुझे यकीन है लेकिन अंपायर…’ कोहली को आउट नहीं देने पर क्या बोले स्टीव स्मिथ?
वहीं शास्त्री ने कहा ,‘‘ टॉस के समय मेरे पूछने से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने यह बात कही कि कप्तान ने बाहर रहने का फैसला किया है और कहा कि शुभमन गिल के खेलने से टीम मजबूत होगी. यही होता है जब आपके रन नहीं बन रहे हो. यह कप्तान का काफी साहसी फैसला है कि वह इस मैच में बाहर रहने को तैयार हुए . अगर घरेलू सत्र चालू होता तो वह आगे खेलने की सोच भी सकता था लेकिन मुझे लगता है कि वह इस टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे.”
बता दें कि भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिये उसे सिडनी टेस्ट हर हालत में जीतना है. अगर यहां टीम हारती है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो जायेंगी.
Tags: India vs Australia, Ravi shastri, Sunil gavaskar
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 11:12 IST