02
हॉलीवुड की फिल्मों में आपने विभिन्न विदेशी एक्टर को देखा होगा जो लोहे के कपड़े पहनकर एक्शन करते हुए दिखाई देते हैं.अगर इन कपड़े के निर्माण की बात की जाए तो ये भी मेरठ में ही बनकर तैयार होते हैं. दरअसल मेरठ का आर्मर उद्योग भी विश्व में अपनी पहचान रखता है. यहां बड़ी संख्या में हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों में उपयोग होने वाले लोहे के कपड़ों को तैयार किया जाता है. आर्मर उद्योग से जुड़े राशिद अली बताते हैं कि किंग ऑफ़ नार्निया, गॉडजिला, किंग ऑफ़ गॉड, बैटल ऑफ़ नेशन, कटप्पा, बाहुबली, जोधा अकबर, पानीपत, सहित हॉलीवुड, बॉलीवुड, भारतीय दक्षिण फिल्मों में यहां पर बनी ड्रेसेज का इस्तेमाल हो चुका है.