नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने इस मैच से खुद को बाहर रखने का फैसला किया है. जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा की जगह टीम की कप्तानी कर रहे हैं. चौथे टेस्ट तक भी रोहित शर्मा फ्लॉप रहे थे. कई दिग्गजों ने उन्हें संन्यास तक की सलाह दे दी थी. हालांकि, इरफान पठान ने उनको लेकर कहा था कि वह हार न माने और लगातार प्रयास करें. इसके बावजूद रोहित ने खुद को अलग किया.
इरफान पठान ने पांचवें टेस्ट से पहले कहा था कि आप एक ही बदलाव कर सकते हैं ना कि रोहित शर्मा बाहर जाए और शुभमन गिल अंदर आए. लेकिन रोहित शर्मा से मेरी गुजारिश रहेगी वह बिल्कुल भी हार ना माने. उनको इस परिस्थिति से भागना नहीं चाहिए. जरूर आपके रन नहीं बन रहे है ये बात हम भी जानते हैं आप भी जानते हैं.”
रोहित-गंभीर में किस बात पर हो रही थी चर्चा…बुमराह ने कप्तान के बाहर होने का खोला राज, टीम में मनमुटाव की खबरों के बीच बताई सच्चाई
END TAK CAPTAIN ROHIT SHARMA
RIP GAUTAM GAMBHI pic.twitter.com/9ajU0hTTya
— Aditya (@iamAdi45_) January 2, 2025