नई दिल्ली: ‘बिग बॉस’ फेम पुनीत सुपरस्टार अक्सर सोशल मीडिया पर अपने चौंकाने वाले और फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल में एक वीडियो शेयर कर कुछ ऐसा ही किया है. पुनीत का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने एल्विश यादव और रिया चक्रवर्ती को लेकर एक बयान जारी किया है. पुनीत ने कहा कि यह दोनों सेलिब्रिटी फेम के लिए सुशांत सिंह राजपूत का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कि बहुत गलत है.
पुनीत ने कहा, “तुम दोनों को शर्म नहीं आती? एक इंसान जो पांच साल पहले दुनिया से जा चुका है, उसका नाम लेकर तुम अपनी हाइप बनाने की कोशिश कर रहे हो. क्या तुम लोगों को कोई एहसास नहीं है? तुम दोनों अपनी फेम बढ़ाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेकर कंट्रोवर्सी क्रिएट कर रहे हो, कुछ तो शर्म करो.’
पुनीत सुपरस्टार का सपोर्ट कर रहे लो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोगों की बहुत से तरह के कमेंट्स भी किए हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि पुनीत की बातें सही हैं, तो कुछ ने उनकी आलोचना भी की. एक यूजर ने लिखा, ‘पुनीत भाई दिन-ब-दिन शानदार होते जा रहे हैं.’ वहीं, एक अन्य ने कहा, ‘भाई ने सही कहा है, इन लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए.’ इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई बेहस को जन्म दिया है, और लोग अब इस पर अपनी राय दे रहे हैं.