-0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

टीम इंडिया के लिए सिडनी के संग्राम के लिए कितनी तैयार

Must read



  • January 03, 2025, 06:11 IST
  • cricket NEWS18HINDI

सिडनी. 142 साल पुराने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने 1947 से कुल 13 मैच खेले हैं. जिनमें से भारत ने आज तक केवल 1 मैच जीता है. जबकि 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत ने आखिरी बार 46 साल पहले इस मैदान पर 1978 में जीता था. उस समय बिशन सिंह बेदी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पारी और 2 रन से जीत दर्ज की थी. भारत पिछले तीन मैचों से इस मैदान पर अपने मैच ड्रॉ करा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों में जीत दर्ज करने वाले मेन इन ब्लू को उन दौरों पर भी ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था. इस मैदान पर आखिरी मैच भारत ने 2021 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेला था. उस मैच में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए और भारत मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रहा.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article