-0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

Bigg Boss 18: सलमान खान ने चाहत पांडे के झूुठ का किया खुलासा, कहा- 'आपकी मम्मी ने कहा…'

Must read



नई दिल्ली : ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में अब बस दो हफ्ते रह गए हैं. ऐसे में घर के अंदर हर रोज नए ट्विस्ट और खुलासे देखने को मिल रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के बीच कंपीटिशन जारी है. जैसे-जैसे शो का फिनाले पास आ रहा है, वैसे-वैसे हर कोई ट्रॉफी जीतने के लिए अपना जोर लगा रहा है. इस बीच कंटेस्टेंट्स से जुड़े नए खुलासे भी हो रहे हैं. शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने वाली कशिश कपूर का एविक्ट हो गई हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि कशिश को घर से बेघर कर दिया गया है.

हालांकि, ‘बिग बॉस 18’ में अभी तक इससे जुड़ा एपिसोड नहीं आया है. कशिश के कथित तौर पर एविक्ट  होने के बाद अब बचे हुए कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है. शो के लेटेस्ट ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान एक ऐसा खुलासा किया जिसने घर के सभी सदस्यों को चौंका दिया. हुआ कुछ ऐसा कि सलमान ने चाहत पांडे की एक फोटो दिखाते हुए उनसे सवाल किया.

चाहत पांडे के राज पर सलमान ने किया बड़ा खुलासा

‘बिग बॉस 18’ में  दिखाई गई फोटो में चाहत एक केक के साथ पोज देती नजर आ रही थीं. सलमान खान ने कहा, “आपकी मम्मी ने कहा था कि चाहत ऐसी लड़की नहीं है जो लड़कों के पीछे घूमती हो. अब ये फोटो क्या कहती है?” सलमान के सवालों का जवाब देने में चाहत पांडे साफ झिझकती नजर आईं. फोटो सामने आते ही उनके चेहरे का रंग उड़ गया.

सच सामने आते ही घबराईं चाहत पांडे

अविनाश मिश्रा ने इस मौके पर मजाक में कहा, ‘अब मान भी लो, कुछ नहीं होता. सबके सामने बात आ गई है.’ चाहत इस बात पर बार-बार अविनाश को चुप रहने के लिए बोलीं लेकिन सच सामने आ ही गया और चाहत को इस खुलासे का सामना करना पड़ा.

नॉमिनेटड लिस्ट में कौन-कौन है?

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कई सदस्य नॉमिनेट हुए हैं. इसमें अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे और रजत दलाल शामिल हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा चाहत पांडे के खुलासे और कशिश कपूर के एविक्शन की हो रही है.

सलमान खान हर बार की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स को आईना दिखा रहे हैं. चाहत पांडे का सच सामने आने के बाद घर में माहौल और गर्म हो गया है. अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में क्या नया मोड़ आता है और कौन-सा कंटेस्टेंट फिनाले में अपनी जगह पक्की करता है.

Tags: Bigg boss, Entertainment, Salman khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article