0.9 C
Munich
Friday, January 10, 2025

भारत-ऑस्ट्रेलिया का डब्ल्यूटीसी पर्सेंटेंज पॉइंट बराबर होने पर क्या होगा

Must read



नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट को जीतने की जरूरत थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका.ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी में उसे 184 रन से हराकर भारतीय टीम के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर कड़ा प्रहार किया. ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. भारतीय टीम शुक्रवार से खेले जाने वाले सिडनी टेस्ट को जीतकर खुद को डब्ल्यूटसी फाइनल की रेस में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. दक्षिण अफ्रीका पहली बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचा है.साउथ अफ्रीका का फाइनल में किस टीम से सामना होगा, दूसरी टीम की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका की टीमें हैं.

भारत का डब्ल्यूटीसी पर्सेंटेंज पॉइंट 52.78 है जबकि ऑस्ट्रेलिया का 61.46 पर्सेंटेंज प्रतिशत है. मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका का फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना हो सकता है. इसकी प्रबल संभावना है.लॉर्डस में जून में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन अगर कुछ उलटफेर हो जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया का क्या होगा. यहां पर एक समीकरण ये भी बन रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के पर्सेंटेज पॉइंट एक समान हो सकता है.ऐसी स्थिति में क्या होगा. भारत या ऑस्ट्रेलिया किसका फायदा होगा.

44 गेंदों पर सेंचुरी… साल 2025 का पहला इंटरनेशनल शतक इस बल्लेबाज ने किया अपने नाम, हथौड़े की तरह चलाया बल्ला

टी20 में बने 429 रन… 6 गेंद पर चाहिए थे 22 रन, गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी के जबड़े से छीन ली जीत

52.78 पर्सेंटेंज पॉइंट के साथ भारत दूसरे नंबर पर है
भारतीय टीम मौजूदा समय में 52.78 पर्सेंटेंज पॉइंट के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया के पर्सेंटेंज पॉइंट में मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद गिरावट आई है. भारतीय टीम के 114 पॉइंट हैं. दूसरी ओर, मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है. ऑस्ट्रेलिया के 61.46 पर्सेटेंज पॉइंट हैं.अगर सबकुछ ठीकठाक रहा और भारतीय टीम पांचवां टेस्ट जीत लेती है. वहीं श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दो मैचों की
टेस्ट सीरीज ड्रॉ करा लेती है या फिर सीरीज अपने नाम कर लेती है, इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी घटकर 55.26 हो जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लगातार तीसरी बार क्वालीफाई कर जाएगी .

ये है डब्ल्यूटीसी 2023-25 प्लेइंग कंडीशन नियम
आईसीसी डब्ल्यूटीसी 2023-25 प्लेइंग कंडीशन के मुताबिक अनुच्छेद 16.1.2 के तहत यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अगर ग्रुप स्टेज पर टीमों के पॉइंट एक समान होते हैं तो उस कंडीशन में ये देखा जाएगा कि कौन सी टीम ने सबसे ज्यादा सीरीज जीती है.ज्यादा सीरीज जीतने वाली टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच जाएगी. मौजूद सायकल में भारत ने सबसे ज्यादा टेस्ट खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर ऐसा समीकरण बनता है तो फिर भारत फायदे में होगा.

टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई
भारतीय टीम के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए उसके हाथ में ज्यादा कुछ नहीं है.भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट जीतकर डब्ल्यूटीसी पर्सेंटेज पॉइंट 55.26 पर पहुंचा सकती है. इसके बाद उसे श्रीलंका पर निर्भर रहना पड़ेगा जिसे भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अगर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीत लिया तो भारतीय टीम के लिए अच्छा होगा. श्रीलंका अगर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 1-0 या 2-0 से हरा देता है तो फिर भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. लेकिन अगर श्रीलंका ऐसा करने में नाकाम रहा और ऑस्ट्रेलिया एक भी टेस्ट जीतने में सफल रहा तो साउथ अफ्रीका के साथ पैट कमिंस की सेना फाइनल में दो दो हाथ करेगी.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, World test championship, WTC Final



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article