Beau Webster to debut vs india in sydney: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. सिडनी में शुक्रवार से खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. मिचेल मार्श की जगह बीयू वेबस्टर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंटरनेशनल करयिर का आगाज करते हुए दिखाई देंगे. वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. पिछले कुछ समय से वेबस्टर घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. वेबस्टर दांए हाथ के बल्लेबाज होने के साथ साथ ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी हैं. वेबस्टर को पर्थ टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया था. मिचेल मार्श की पसली में चोट लगने के बाद उन्हें एहतियातन दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से जोड़ लिया गया था.
बीयू वेबस्टर (Beau Webster) ने हाल में शेफील्ड शील्ड घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. वह शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के पिछले सीजन में हाईएस्ट स्कोरर रहे थे.उन्होंने पिछले सीजन शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में 938 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 58.62 रहा. इसके अलावा उन्होंने अपनी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से कुल 30 विकेट चटकाए.वेबस्टर शेफील्ड शील्ड के इतिहास में एक सीजन में 900 रन और 30 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले सर गारफील्ड सोबर्स के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं.
बीयू वेबस्टर ने 4 मैचों में 303 रन बनाए
31 साल के बीयू वेबस्टर ने शेफील्ड शील्ड के इस सीजन 4 मैचों में 303 रन बनाए. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 50.50 की रही. वेबस्टर ने एक शतक और एक हाफ सेंचुरी जड़ी. उन्होंनें चार मैचों में 96.5 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 9 विकेट चटकाए. इसके अलावा वेबस्टर ने डीन जोंस ट्रॉफी 50 ओवर के मैच में 17 रन देकर 6 विकेट चटकाए वहीं तस्मानिया के इस खिलाड़ी ने इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से खेलते हुए नाबाद हाफ हाफ सेंचुरी जड़ी. उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ दो बार 3 विकेट हॉल अपने नाम किए.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 18:21 IST