-2.1 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

दोस्तों की मीठी- मीठी बातों में आ गया 19 साल का छोटू, गुटखा खाते ही हुई मौत

Must read



लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक 19 साल का युवक गुटखा खाने का शौकीन था. उसे क्या पता था कि एक दिन दोस्तों के साथ गुटखा खाने से सब कुछ बर्बाद हो जाएगा. एक रोज सुबह के वक्त 2 दोस्त उसे घर बुलाने के लिए पहुंचे. वह उनकी मीठी-मीठी बातों में आ गया और काम पर जाने की बात कहकर उनके साथ चल दिया. दो घंटे बाद छोटू के परिवार वालों के पास फोन आया कि छोटू की मौत हो गई. परिवार में हड़कंप मच गया. पुलिस ने 5 महीने चली जांच के बाद दो दोस्तों को गिरफ्तार किया. तो उन्होंने बताया कि आरोपियों ने छोटू को गुटखा खिलाया था.

लखनऊ के ठाकुरगंज थाना इलाके की पुलिस ने एक 19 साल के युवक छोटू की हत्या के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने छोटू को गुटखे में सल्फास मिलाकर खिला दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि घरवालों को बताया कि टेंट लगाने के दौरान छोटू की मौत हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का सटीक कारण पता नहीं चल सका. विसरा रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की पान मसाले में जहर खाने से मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः ट्रक ड्राइवर के प्यार में डूबी 19 साल की करीना, एक झटके में छोड़ दिया घर-बार, दुल्हन बन लौटी तो रह गई सन्न

क्यों दिया जहरीला गुटखा
ठाकुरगंज इलाके का रहने वाला छोटू (19) एक टेंट हाउस में काम करता था. टेंट हाउस दो सगे भाइयों शुभम और बउआ का था. काम करते-करते उसकी दोनों भाइयों से दोस्ती गहरी होती चली गई, लेकिन शुभम ने कुछ दिनों में छोटू की मौसेरी बहन को प्रेम में फंसा लिया. उसके बाद उससे शादी कर डाली. जिसको लेकर छोटू और शुभम में अनबन हो गई. छोटू ने काम करना बंद कर दिया, लेकिन उनके बीच रुपयों को लेन-देन बकाया रह गया था. छोटू ने उनके साथ काम करने जाना बंद कर दिया था. जिससे गुस्से में आकर दोनों भाइयों ने छोटू को जान से मारने का प्लान बनाया.

पूछताछ में आरोपियों ने क्या बताया
पुलिस ने पांच महीने की जांच के बाद टेंट मालिक भाइयों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि छोटू को लेन देन के विवाद में मारने का प्लान बनाया था, जिसके बाद उसे काम के बहाने ले जाकर गुटखे में जहर मिलाकर दे दिया. जिसे खाने से उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी. आगे की कार्रवाई जारी है.

Tags: Lucknow news, UP latest news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article