0.9 C
Munich
Friday, January 10, 2025

रणबीर कपूर का खुलासा, अनुष्का शर्मा से प्यार कर बैठा था एक्टर, कर दिया रिजेक्ट, 'उसका सरनेम है…'

Must read



नई दिल्ली. अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर दोनों को साथ में साल 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म में देखा गया था. अनुष्का लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के साथ खबरों में छाई रहती हैं. अनुष्का शर्मा फ्रेंड जोनिंग में चैंपियन हैं. इस बात का खुलासा रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में किया था. अनुष्का ने उन लड़कों पर हैरानी जताई थी, जो दोस्ती को प्यार समझ लेते हैं.

दरअसल, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रमोशन के दौरान अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर की दोस्ती के काफी चर्चाओं में थी. मस्ती चैनल के साथ बातचीत में दोनों ने अपनी रिश्तें के बारे में कुछ खुलासे किए. एक मजेदार सेगमेंट के दौरान, रणबीर ने एक बड़ा खुलासा किया कि और बताया कि अनुष्का फ्रेंडजोन की चैंपियन हैं!

रणबीर ने बताया कि अनुष्का के एक एक्टर दोस्त ने उनसे प्यार कर लिया था, लेकिन अनुष्का ने उसे फ्रेंडजोन कर दिया. इस खुलासे से अनुष्का हैरान रह गईं, लेकिन उन्होंने तुरंत अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि वह एक आर्मी परिवार में पली-बढ़ी हैं. उनके पिता आर्मी में थे. इसलिए उनके हमेशा से ही मेल फ्रेंड्स भी रहे हैं.

अनुष्का से जब ये पूछा गया कि कई बार लड़कों को समझाना मुश्किल हो जाता है कि मैं हंसकर बात कर रही हूं तो मैं सिर्फ दोस्त हूं. एक्ट्रेस ने हां में जवाब देते हुए कहा- ‘मुझे नहीं मालूम लड़कों को समझ में क्यों नहीं आता है’. रणबीर ने एक्ट्रेस को बीच में टोकते हुए बोला, ‘अच्छा, इसके साथ मुझे पता है, दोस्ती, दोस्ती में उनको इससे प्यार हो गया है और उन्होंने बोला कि, ‘नहीं यार, ऐसा कुछ नहीं, मैं दोस्ती हूं.’ ये फ्रेंड जोनिंग में दरअसल चैंपियन है. उन्होंने आगे एक्ट्रेस को छेड़ते हुए कहा, ‘ अब मैं सिर्फ ये बोल दूंगा उसका भी सरनेम कपूर है.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article