4.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी

Must read



Gautam Gambhir breaks silence: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम विवाद पर पहली बार बयान दिया है.गंभीर का कहना है कि ड्रेसिंग रूम की बातें यहीं तक सीमित रहनी चाहिए. इसे बाहर नहीं जानी चाहिए. उन्होंने यहां तक कहा कि जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग रहेंगे, तबतक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है.गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसलिए आना पड़ा क्योंकि एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया में गुटबाजी की खबर आई थी. जिसमें बताया गया था कि टीम के कुछ खिलाड़ी नहीं चाहते थे कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करें. बताया गया था कि मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर अपने खिलाड़ियों पर आग बबूला हो गए थे. गंभीर के निशाने पर कुछ सीनियर खिलाड़ी भी थे.रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में कहा था कि अब बहुत हो गया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच से पहले भारत की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)आए. गंभीर ने भारतीय टीम में गुटबाजी के सवालों पर बेबाकी से जवाब दिया. गंभीर ने कहा, ‘कोच और खिलाड़ियों के बीच जो बातें होती हैं उसे, ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए.जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग मौजूद हैं तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा. आपको सिर्फ एक चीज टीम में बरकरार रख सकती है,और वो आपका प्रदर्शन है. अगर किसी खिलाड़ी से व्यक्तिगत तौर पर बात होती है तो उसे दोनों के बीच में ही रहनी चाहिए’ ड्रेसिंग रूम में तनाव की रिपोर्ट के बीच गंभीर ने कहा कि वे सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं .

44 गेंदों पर सेंचुरी… साल 2025 का पहला इंटरनेशनल शतक इस बल्लेबाज ने किया अपने नाम, हथौड़े की तरह चलाया बल्ला

7 पारियों में 73 रन… खराब प्रदर्शन के चलते टीम से किया गया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव

‘अब बहुत हो गया ‘
रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया था कि गंभीर ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहा कि अब बहुत हो गया.गंभीर टीम इंडिया की ओर से बनाई गए प्लान को सही तरह से मैदान पर अमल में ना लाने पर भड़के थे. मेलबर्न में भारत को 184 रन से हार का सामना करना पड़ा. पहले सेशन में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट भारत ने जल्दी गंवाया. विराट कोहली को मेलबर्न में पांचवें दिन बाहर जाती बॉल पर शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए. ऋषभ पंत ने भी अपनी विकेट की कीमत नहीं समझी और पार्ट-टाइम गेंदबाज ट्रेविस हेड की गेंद पर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. कहा गया था कि गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि उन्होंने उन्हें अपनी मर्जी से खेलने की इजाजत दी थी लेकिन अब वह खुद टीम के खेलने के तरीके का फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी उनके मैच के पहले बनाए गए प्लान को अमल में नहीं लाएंगे उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

‘पिच देखने के बाद मैच वाले दिन करेंगे प्लेइंग इलेवन पर फैसला’
गौतम गंभीर ने अब इन्हीं सब चीजों पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने पांचवें टेस्ट से पहले कहा, ‘यहां टीम पहले की भावना सबसे ज्यादा मायने रखती है. खिलाड़ी अपना पारंपरिक गेम खेल सकते हैं, लेकिन टीम स्पोर्ट्स में व्यक्तिगत खिलाड़ी सिर्फ अपना योगदान देते हैं.’ गंभीर ने सिडनी टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई क्लेरिटी नहीं दी. उन्होंने कहा कि कल पिच देखने के बाद हम अपनी प्लेइंग इलेवन का फैसला करेंगे.

‘हर खिलाड़ी को पता है कि कहां सुधार करना है’
गंभीर ने यह भी कहा कि उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट मैच जीतने की रणनीति के अलावा कोई बात नहीं की. उन्होंने कहा ,‘हर खिलाड़ी को पता है कि उसे कहां सुधार करना है. हमने उनसे एक ही बात की है कि टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं.’

Tags: Gautam gambhir, IND vs AUS, India vs Australia



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article