8.9 C
Munich
Friday, January 10, 2025

Premanand Maharaj Tips : संत प्रेमानंद ने बताया बच्चे की नशे की लत को कैसे छुड़ाना है, जानिए यहां

Must read



How to get rid of addiction : आजकल युवाओं में नशे की लत का मामला तेजी से बढ़ रहा है. जिसको लेकर माता-पिता बहुत चिंतित रहते हैं. इसी को लेकर हाल ही में एक महिला ने संत प्रेमानंद महाराज से सवाल किया जिसके जवाब में प्रेमानंद जी ने बच्चों की नशे की लत छुड़ाने के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण और गहरी बात कही. प्रेमानंद महाराज ने कुछ प्रभावी तरीके बताए हैं, जिन्हें अपनाकर माता-पिता अपने बच्चे की नशे की लत को छुड़ा सकते हैं, तो बिना देर किए आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में…

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

बच्चे की नशे की लत कैसे छुड़ाएं – How to get rid of drug addiction in a child

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि नशे के शिकार बच्चों को प्यार-दुलार से समझाना चाहिए. उसे इतना प्यार करें कि आपका बच्चा नशे की लत आपके प्यार के कारण ही छोड़ दे. विरोध समाधान नहीं होता है. प्यार से ही आप बच्चे की नशे की लत छुड़ा सकते हैं. इसका यही एक मात्र माधान है. इसके अलावा आप नशे की लत छुड़ाने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें. 

साथ ही प्रेमानंद महाराज ने कहा कि आपको शुरू से ही बच्चे को समय देना चाहिए ताकि वो बुरी संगति में न पड़े. अगर माता-पिता बच्चों से खुलकर बात करेंगे तो पता चलेगा कि उनके जीवन में क्या चल रहा है. इससे बच्चे गलत रास्ते पर नहीं जाएंगे.

आप बच्चे से कहिए कि अगर तुमसे कुछ गलत हो जाए तो आपको बताए. आप उसे डाटने फटकारेंगे नहीं बल्कि समझाएंगे. इन तरीकों को अपनाकर आप अपने बच्चे को नशे की लत से बाहर ला सकते हैं. 

बच्चों को यह बताना बहुत जरूरी है कि नशे का प्रभाव उनके शरीर और मानसिक स्थिति पर किस तरह का असर डालता है. प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि यदि बच्चे नशे के दुष्परिणामों को समझेंगे, तो वे इसे छोड़ने के लिए प्रेरित हो सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article