- January 03, 2025, 20:25 IST
- entertainment NEWS18HINDI
महाकुंभ में मुसलमानों पर प्रतिबंध को लेकर मनोज मुंतशिर ने अपनी राय जाहिर की है. उनका कहना है कि हम एक सेकुलर डेमोक्रेसी में रहते हैं. उनका कहना है कि क्या मुसलमान मानते हैं कि नागा साधू के दर्शन से जन्मों के पाप कट जाते हैं, नहीं. तो फिर मेरे भाई आप कुंभ को पिकनिक स्पॉट क्यों बना रहे हो. तुम्हारी ये पिकनिक हमारे लिए लंबी 12 वर्षों की तपस्या है.