5.7 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

'एक हिंदू, एक मुस्लिम और…' अमिताभ बच्चन ने आधी रात किया नया पोस्ट, देखते ही देखते हुआ वायरल

Must read


मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके हैं. लेकिन उनका स्टारडम अभी तक फीका नहीं पड़ा है. वह फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वह आज की जनरेशन संग अपने अनुभवों को शेयर करते हैं और उन्हें इंस्पायर करते हैं. उन्होंने अब एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. लोग उनकी पोस्ट को इंस्पिरेशन से भरा हुआ बता रहा है. अमिताभ ने ये पोस्ट आधी रात को किया, जिस पर एक्ट्रेस नफीसा अली कमेंट किया और कहा कि उन्हें देश का राष्ट्रपति होना चाहिए था.

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने इंस्टा पर देश की चार महान हस्तियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इंस्टा पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बिजनेसमैन रतन टाटा, तबलावादक जाकिर हुसैन और फिल्ममेकर श्याम बेनेगल से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें भारत की सेक्युलर इमेज को दर्शाया गया. इसको खूबसूरत कैप्शन दिया जिसकी इसे बनाने वाले आर्टिस्ट ने भी सराहना की.

अमिताभ बच्चन ने दी इन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @amitabhbachchan)

अमिताभ बच्चन ने कलाकार सतीश आचार्य द्वारा बनाए गए आर्ट शेयर करते हुए लिखा, “तस्वीर सब कुछ बयां कर देती है.” इस कार्टून में चारों हस्तियों को दिखाया गया है. जाकिर हुसैन तबला बजा रहे हैं, तो श्याम बेनेगल को कैमरे के साथ काम करते दिखाया गया है. इसके अलावा रतन टाटा कुत्तों को खाना खिलाते हुए दिख रहे हैं, जबकि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह देश की बेहतरी के लिए अपना काम करते दिख रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने सबको बताया भारतीय

इस कार्टून के कैप्शन में लिखा है, “2024 में एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का निधन हो गया. पूरा देश शोक में डूब गया. हम उन्हें सिर्फ एक भारतीय के रूप में याद करते हैं.” उनकी इस पोस्ट पर कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने खुशी जताई. अपने अकाउंट पर तस्वीर साझा कर बिग बी का धन्यवाद जताया. लिखा मुझे खुशी है कि आपने तस्वीर का ये चेहरा भी देखा!

नफीसा अली समेत कई सेलेब्स ने किए कमेंट्स

वहीं, नफीसा अली ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, आज आपके विचारों से बहुत इम्प्रेस हुई हूं. आपको भारत का राष्ट्रपति होना चाहिए. आपके हेल्थ, खुशी और शांति की कामना करती हूं.” वहीं, म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक और सबा पटौदी समेत कई सेलेब्स ने भी दिल वाले इमोजी कमेंट कर अमिताभ बच्चन की पोस्ट को लाइक किया.

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Manmohan singh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article