-2.7 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

पत्नी सुनीता आहूजा ने किया खुलासा, 90 की यह बड़ी स्टार गोविंदा से करना चाहती थी शादी

Must read


गोविंदा से शादी करना चाहती थीं रवीना टंडन

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. आए दिन वह कुछ ना कुछ ऐसा बयानबाजी करती हैं, जिससे वह सुर्खियों में आ जाती हैं.  वो हर बात पर अपनी राय रखती हैं और गोविंदा के साथ अपने रिश्ते-उनके फिल्मी करियर, फैमिली लाइफ, बॉलावुड के बारे में अक्सर अपनी राय रखती हैं. सोशल मीडिया पर भी सुनीता हमेशा खबरों में बनीं रहती हैं. ऐसे में अब सुनीता का हालिया इंटरव्यू चर्चा में है. इस इंटरव्यू में सुनीता ने अपने पति गोविंदा और 90 की उनकी  को-स्टार  रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी को लेकर बयान देती नजर आ रही हैं. 

सुनीता आहूजा ने हाल ही में हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि रवीना उनके पति गोविंदा से शादी करना चाहती थीं. सुनीता से इंटरव्यू के दौरान गोविंदा के किसी को स्टार को लेकर सवाल किया गया. जब सुनिता से पूछा गया कि क्या उनके किसी को एक्ट्रेस ने उनके पति की संग फ्लर्ट किया. या शादी करने तक की बात कही है. इस पर उन्होंने कहा,’रवीना अभी भी बोलती है.चीची तू मुझसे पहले मिलता,तो मैं तेरे से शादी करती. इस पर सुनीता ने अपना रिएक्शन शेयर करते हुए कहा कि मैंने कहा ले जा,पता चलेगा तेरे को.’

गोवंदा और रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों 90 के दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे. उनकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद थी. 1990 और 2000 के दशक में गोविंदा और रवीना ने दूल्हे राजा, आंटी नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां और सैंडविच समेत  दर्जनों फिल्मों में साथ काम किया. हाल ही में गोली लगने के बाद गोविंदा अस्पताल में थे, तब रवीना टंडन उनसे मिलने के लिए अस्पताल भी गई थीं. 
 





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article