-5.6 C
Munich
Saturday, January 4, 2025

'प्लीज वो गलतियां…', दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच विवाद में कूद पड़े बादशाह, कह दी बड़ी बात

Must read


नई दिल्ली. पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिनों पहले एपी ढिल्लों ने दावा किया था कि दिलजीत दोसांझ ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है. जब यह बात दिलजीत को पता चली तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है. अब इस मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रैपर बादशाह ने रिएक्ट किया है.

रैपर बादशाह ने इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ और ढिल्लों से खास अपील की है. उन्होंने दोनों को अलग-थलग नहीं, बल्कि एकजुट होने के लिए कहा है. बादशाह ने लिखा, ‘प्लीज वो गलतियां मत करिए, जो हमने की हैं. यह दुनिया हमारी है. कहावत है कि अगर आप तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं, तो अकेले जाइए. लेकिन, अगर आप दूर जाना चाहते हैं, तो साथ चलिए. एकता में ही शक्ति है.’

(फोटो साभार: Instagram@badboyshah)

बादशाह ने की खास अपील
बादशाह का यह रिएक्शन एपी ढिल्लों के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपने एक शो के दौरान कहा था कि दिलजीत ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. इसके जवाब में दिलजीत ने अपने लाइव शो के दौरान कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है और उन्होंने किसी को ब्लॉक नहीं किया है.

एपी ढिल्लों ने शेयर किया था ये पोस्ट
इसके तुरंत बाद एपी ढिल्लों ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक स्क्रीन-रिकॉर्डिंग शेयर की, जिसमें दिखाया गया है कि वह दिलजीत के इंस्टाग्राम हैंडल पर कंटेंट नहीं देख सकते हैं, क्योंकि उन्हें पंजाबी सुपरस्टार ने ब्लॉक कर दिया है. इसके बाद एपी ढिल्लों ने एक और स्क्रीन-रिकॉर्डिंग शेयर की, जिसमें दिखाया गया है कि दिलजीत ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है.

साथी कलाकारों से नहीं है लड़ाई
इस बीच दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सारी लड़ाई सरकारों के खिलाफ है और वह कभी भी किसी साथी कलाकार से लड़ाई नहीं करेंगे क्योंकि वह कला और कलाकारों का सम्मान करते हैं.

Tags: Bollywood news, Diljit Dosanjh, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article