नई दिल्ली. अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें फिलहाल कम नहीं हो रही. भारत के पाकिस्तान जाकर ना खेलने को लेकर किचकिच करने के बाद पीसीबी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने पर राजी हुआ. टीम इंडिया के मैच पाकिस्तान से बाहर कराने पर बोर्ड को ना करने के बाद झुकना पड़ा. अब भारत के बाद एक और बड़ी टीम न्यूजीलैंड ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.
पाकिस्तान 1996 के वर्ल्ड कप के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है. इसे लेकर अब सारी चीजें सुलझी नहीं है. भारत ने सुरक्षा पर सवाल उठाए थे जिसके बाद उसके सारे मैच को न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. बीसीसीआई ने कहा था कि सुरक्षा कारणों से वे पाकिस्तान नहीं जा सकते. अब न्यूजीलैंड भी चैंपियंस ट्रॉफी से दो महीने पहले पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति का निरीक्षण करेगा.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजा है, जो घरेलू टीम और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से पहले सुरक्षा व्यवस्था की जांच करेगा. इस टीम में सुरक्षा विशेषज्ञ रेग डिकासन और न्यूजीलैंड प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि ब्रैड रॉडेन शामिल हैं. वे कराची और लाहौर में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करेंगे. इसी समय, आईसीसी का एक और प्रतिनिधिमंडल भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान आया है, जो फरवरी और मार्च में होने वाली है.
चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी
आईसीसी ने पुष्टि की है कि 2024-27 चक्र में भारत और पाकिस्तान सभी आईसीसी इवेंट्स में हाइब्रिड मॉडल में खेलेंगे. इसका मतलब है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. पाकिस्तान भी 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में टी20 वर्ल्ड कप (जो श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से आयोजित होगा) के लिए भारत नहीं जाएगा. आईसीसी ने पाकिस्तान को मुआवजे के रूप में 2028 महिला टी20 वर्ल्ड कप भी दिया है. हालांकि, यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल में होगा, क्योंकि भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा.
Tags: Champions Trophy, New Zealand cricket
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 07:04 IST