-4.5 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

Bigg Boss 18: टास्क के कुछ ही देर बाद बिग बॉस ने लिया बड़ा फैसला, चुम दरांग से छीना टाइम गॉड का ताज

Must read




नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते का ‘टाइम गॉड’ टास्क काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. हाल ही में, बिग बॉस ने घरवालों को एक दिलचस्प टाइम गॉड टास्क दिया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को बगीचे में एक स्नोमैन बनाने के बाद 20 लाख प्वॉइंट का इस्तेमाल कर हफ्ते का राशन खरीदने के लिए कहा गया. इस टास्क के पहले राउंड में टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन ने चुम और करणवीर मेहरा को यह जिम्मेदारी दी थी.

चुम ने सारे प्वॉइंट खर्च किए, करणवीर ने केवल एक नींबू खरीदी

चुम ने अपनी टाइम गॉड की कड़ी दावेदारी के तहत सारे 20 लाख प्वॉइंट खर्च कर दिए, जबकि करणवीर मेहरा ने सिर्फ एक नींबू खरीदी और केवल एक प्वॉइंट खर्च किया. चुम की इस गलती के बाद, उन्हें नया टाइम गॉड घोषित किया गया, और कंटेस्टेंट्स को इस हफ्ते के राशन के रूप में सिर्फ एक नींबू मिला. 

बिग बॉस की कंटेस्टेंट्स को फटकार

बिग बॉस ने बाद में कंटेस्टेंट्स को इस निर्णय पर फटकार लगाई और कहा कि उनकी यह गलती घर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. इसके बाद, चुम दारंग को अपनी जिम्मेदारी न निभाने और घर को सही तरीके से चलाने में नाकाम रहने के कारण कुछ ही देर में टाइम गॉड की भूमिका से हटा दिया गया. 

इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स

इस हफ्ते बिग बॉस 18 के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं, जिसमें अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना, राजत दलाल, कशिश कपूर, सारा अर्फीन खान, चाहत पांडे और ऐषा सिंह शामिल हैं. अब देखना यह है कि इन सभी में से कौन घर से बाहर जाता है और कौन अगली चुनौतियों के लिए तैयार होता है.




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article