2.7 C
Munich
Wednesday, December 25, 2024

संन्यास के लिए मजबूर हुए रविचंद्रन अश्विन, हो रहा था अपमान… पिता का दावा- परिवार को लगा झटका

Must read



नई दिल्ली. क्या रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया में अपमानित किया जा रहा था. अश्विन के पिता रविचंद्रन के सनसनीखेज दावे के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है. रविचंद्रन ने आरोप लगाया है कि अश्विन को लगातार अपमानित होना पड़ रहा था और संभव है इसी कारण स्टार ऑफ स्पिनर ने अचानक संन्यास ले लिया हो. रविचंद्रन ने यह भी कहा कि उन्हें भी संन्यास के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. उन्हें भी इसका पता तभी चला जब अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया. रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आए हैं.

अश्विन के पिता रविचंद्रन ने सीएनएन न्यूज18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई खुलासे किए. उन्होंने कहा, ‘मुझे भी उसके संन्यास के बारे में आखिरी समय पर पता चला. मुझे यह नहीं पता था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा था. एक ओर मुझे उसके संन्यास के फैसले से खुशी है. लेकिन दूसरी ओर उसने जिस अंदाज में ऐसा किया है उससे मैं खुश भी नहीं हूं. उसे अभी और खेलना चाहिए था.’

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न पहुंचते ही दोगुना हो जाता है भारत का हौसला, बुमराह उगलते हैं आग, एक-दो नहीं जीते हैं 4 टेस्ट

Ashwin Exclusive: अश्विन के रिटायरमेंट की स्क्रिप्ट लिखने वाला आज क्यों हैं मौन , इतने बड़े मैच विनर के साथ खेल करने वाला कौन?

रविचंद्रन बेटे अश्विन के संन्यास का कोई कारण नहीं बता सके. उन्होंने कहा, ‘संन्यास लेना उसकी इच्छा है. मैं इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता. लेकिन उसने जिस अंदाज में ऐसा किया है, उसके कई कारण हो सकते हैं. सिफ अश्विन ही जानता है; हो सकता है कि इसकी वजह अपमान हो.’

रविचंद्रन ने कहा, ‘यकीनन फैमिली इस मामले में भावुक है क्योंकि वह 14-15 साल से लगातार खेल रहा था. अचानक संन्यास ने काफी कुछ बदल दिया है. यह एक झटका है. साथ ही हम इसकी उम्मीद कर रहे थे क्योंकि अपमान हो रहा था. आखिर वह कितने दिनों तक ऐसी चीजें बर्दाश्त करता. शायद उसने इसी कारण अपना फैसला लिया हो.’

Tags: R ashwin, Ravichandran ashwin



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article