Ravichandran Ashwin Education : भारत के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेकर सबको चौंका दिया है. 38 वर्षीय आर अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए. वह टेस्ट मैच में अनिल कुंबले के बाद दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 619 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं. आर अश्चिन भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अधिक पढ़े-लिखे खिलाड़ियों में से हैं. आइए जानते हैं आर अश्विन की पढ़ाई-लिखाई और फैमिली बैकग्राउंड के बारे में.
17 सितंबर 1986 को चेन्नई के मायलापुर में जन्मे आर अश्विन की स्कूलिंग पद्म शेषाद्रि बाभवन में शुरू हुई. इसके बाद हायर सेकेंडरी एजुकेशन के लिए उन्होंने सेंट बेडे स्कूल में दाखिला लिया.
इंजीनियर हैं आर अश्विन
आर अश्विन ने इंटरमीडिएट के बाद चेन्नई के एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से बीटेक किया. अश्चिन अगर क्रिकेटर न होते, तो संभवत: वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर होते.
आर अश्चिन के पिता भी खेलते थे क्रिकेट
आर अश्विन के पिता रामचंद्रन भी तेज गेंदबाज थे. वह क्लब लेवल क्रिकेट खेला करते थे. आर अश्विन एक संयुक्त परिवार में पले-बढ़े हैं. जहां उनके दादाजी ने उन्हें न सिर्फ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया बल्कि उनकी खेल से जुड़ी तमाम जरूरतों का भी ख्याल रखा. इसके अलावा, आर अश्विन अपनी केयरटेकर आंट को इसका श्रेय देते हैं. जिन्होंने उनका खूब सपोर्ट किया.
Tags: Celeb Education, Education news, Ravichandran ashwin
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 14:10 IST