1.6 C
Munich
Monday, December 23, 2024

वियाग्रा अब टैबलेट में नहीं बिस्कुट के रूप में मिलेगा, पानी के साथ लेने भी दरकार नहीं, किसी से शर्माने की भी जरूरत खत्म

Must read



Viagra New Form: वियाग्रा का नाम सुनते ही एक झनझनाहट सी होने लगती है. हालांकि अधिकांश मर्द वियाग्रा की गोली सिर्फ इसलिए नहीं लेते कि उन्हें शर्म लगता है कि आखिर इस गोली को खाएं कैसे. पर कंपनी ने अब इसका नया तरीका ढूंढ़ लिया है. कंपनी ने अब मुंह में गलने वाली गोली बना दिया है. जिस तरह कोई क्रिस्पी बिस्कुट होता है, उसी तरह की यह दवा होगी.यानी आप बिस्कुट के रूप में ही वियाग्रा को ले सकते हैं और इसमें किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप वियाग्रा लेते हैं. इसे एक खास हीरे के आकार की तरह आयताकार वेफर में बदल दिया गया है जो जीभ पर लेते ही मुंह में घुल जाएगा. यानी इसे पानी के साथ लेने की कोई जरूरत नहीं है. वर्तमान में वियाग्रा नीली गोली होती है.

45 लाख वियाग्रा की बिक्री एक साल में
डेली मेल की खबर के मुताबिक वियाग्रा का इस्तेमाल इरेक्टाइल डिसफंक्शन में किया जाता है. यानी रिलेशनशिप के दौरान अगर उत्तेजना नहीं होती तो उस समय के लिए वियाग्रा की गोली ली जाती है. इस बीमारी को इरेक्टाइल डिसफंक्शन कहते हैं. अमेरिका-ब्रिटेन जैसे देशों में अधिकांश पुरुषों को यह बीमारी है. ब्रिटेन में पिछले साल 45.7 लाख वियाग्रा की गोली की बिक्री हुई, इससे समझा जा सकता है कि वहां कितने लोग इस बीमारी से परेशान है. अमेरिकन कंपनी फाइजर ने पहली बार वियाग्रा को 1990 में बनाया था. हालांकि जब इसे लॉन्च किया गया था तो यह यौन उत्तेजना की दवा नहीं बल्कि हार्ट डिजीज की दवा के रूप में किया गया था लेकिन ट्रायल में देखा गया कि इस दवा से कभी भी उत्तेजना हो जाती थी. फिर इसमें सुधार किया गया और इसे विशुद्ध रूप से यौन उत्तेजना की दवा के रूप में तब्दील कर दिया गया. पूरी दुनिया में यह वियाग्रा के नाम से मशहूर है. यह कोई भी दवा की दुकान से खरीद सकता है.

पुरुषों को खरीदने में आती है शर्म
इससे पहले कनाडा में वियाग्रा का मुंह में घुलने वाला रूप लॉन्च हो चुका है और वहां के लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य विशेषज्ञ थॉरन गोविंद ने बताया कि कभी-कभी सिर्फ दवा बना देने से काम नहीं चलता. शर्मिंदगी के कारण लोग इसे खरीदने से कतराते हैं. इसलिए आकार और रूप बहुत प्रभाव डालता है. उन्होंने कहा कि कुछ पुरुष अब भी वियाग्रा लेने के विचार को शर्मनाक मानते हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि जब से वियाग्रा बाजार में आई है तब से सेक्शुअल हेल्थ को लेकर जागरुकता बढ़ी है और मर्द इसे सहज खरीदने के लिए तैयार हो सकते हैं.गोविंद ने बताया कि नया डिज़ाइन एक सकारात्मक कदम है. मुंह में घुलने वाली वियाग्रा जल्दी ही ब्रिटेन में उपलब्ध हो जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि वियाग्रा के नए वर्जन की कीमत भी वही होगी जो पहले वाली की है.

इसे भी पढ़ें-इस कंपकंपी में हाथ-पैर ज्यादा बाहर निकालेंगे तो हो सकती है घातक बीमारी, फ्रॉस्ट बाइट से जीवन मुश्किल में, पहाड़ की बर्फ जानलेवा

इसे भी पढ़ें-इस ब्लड ग्रुप वाले लोग होते हैं भाग्यशाली, इम्यूनिटी के पावरहाउस पर रहते हैं बैठे, हर तरह से हेल्दी और फिट

Tags: Health, Health News, Health tips, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article