1.7 C
Munich
Monday, December 23, 2024

21 की उम्र में 13 साल बड़े एक्टर से की सगाई, 12 महीने में टूटा था रिश्ता, एक्ट्रेस ने बताया कैसे पार्टनर की है तलाश

Must read


नई दिल्ली. ‘पुष्पा 2’ का बॉक्स-ऑफिस पर कहर जारी है. रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बनाए जा रही है. ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2’ की अपार सफलता ने अल्लू अर्ज्जुन और रश्मिका मंदाना को पैन इंडिया स्टार बना दिया है. अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म की सक्सेस एन्जॉय कर रहीं रश्मिका ने कॉस्मोपॉलिटियन इंडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी लाइफ में कैसा पार्टनर ढूंढ रही हैं.

बीते काफी समय से रश्मिका मंदाना का नाम विजय देवरकोंडा के साथ जुड़ रहा है. हालांकि दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है. अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी जिंदगी में कैसे पार्टनर की तलाश है. वो कहती हैं, ‘मुझे अपना पार्टनर अपनी जिंदगी के हर एक मोड़ पर चाहिए. मुझे रिश्ते में आराम, कंफर्ट, सिक्योरिटी चाहिए’.

ऐसे पार्टनर की तलाश में हैं रश्मिका
रश्मिका के मुताबिक उन्हें अपने रिश्ते में दयालुता के साथ ही सम्मान भी चाहिए. वो कहती हैं, ‘जब आप दोनों एक-दूसरे का पूरी तरह से सम्मान करते हो. आप एक दूसरे के प्रति दयालु होते हो तो ये सारी चीजें जुड़ती चली जाती हैं. मुझे किसी ऐसे की तलाश हो जो दिल से अच्छा हो और सच में पूरे दिल से मेरी चिंता करे, मेरी फ़िक्र करे’.

रक्षित शेट्टी से की थी सगाई
विजय देवरकोंडा के साथ नाम जुड़ने से पहले रश्मिका की जिंदगी में प्यार ने कई साल पहले दस्तक दी थी. एक्ट्रेस की मुलाकात उनकी डेब्यू फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के सेट पर को-स्टार रक्षित शेट्टी से हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने सगाई भी कर ली थी.

12 महीने भी नहीं चला रिश्ता
रक्षित शेट्टी से सगाई के वक्त रश्मिका की उम्र सिर्फ 21 साल थी और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही सगाई कर ली थी. एक्ट्रेस के एक्स-मंगेतर रक्षित शेट्टी उम्र में उनसे 13 साल बड़े थे. दोनों की सगाई की खबर ने सबको हैरान कर दिया था. हालांकि रिश्ते में बंधने के महज 12 महीने के अंदर दोनों में अनबन शुरू हो गई और उन्होंने अपना रिश्ता खत्म कर लिया.

Tags: Allu Arjun, Rashmika Mandanna



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article