Eucalyptus Tree Farming Tips: यूपी के लखीमपुर जिले में किसान लगातार यूकेलिप्टस की खेती कर रहे हैं. यूकेलिप्टस की खेती कर किसानों को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है. यूकलिप्टस के खेती करने में बहुत ही कम लागत लगती है. यह एक सस्ती फसल है, जो कि बहुत अधिक मुनाफा देती है. आपने अक्सर सड़क किनारे सफेदा का पेड़ देखा होगा. जो बहुत ही लंबा होता है. इसे इंग्लिश में यूकेलिप्टस कहा जाता है. इससे किसान अपने खेतों के किनारे लगते हैं. यूकेलिप्टस का पेड़ करीब 5 सालों में तैयार हो जाता है. (रिपोर्टः अतीश त्रिवेदी/ लखीमपुर)
Source link