0.2 C
Munich
Monday, December 23, 2024

दो फिल्में कर बॉलीवुड से हुआ गायब, बना 10000 करोड़ का बिजनेस टाइकून, जानें अब कहां हैं रमैया वस्तावैया एक्टर गिरीश कुमार

Must read


रमैया वस्तावैया एक्टर गिरीश कुमार का नेटवर्थ है 2000 करोड़ पार


नई दिल्ली:

बॉलीवुड में हाथ आजमाने की ख्वाहिश हर कोई करता है. लेकिन कामयाबी किसी किसी के नसीब में होती है. ऐसा ही कुछ रमैया वस्तावैया में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर गिरीश कुमार के साथ हुआ. साल 2013 में आई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ में अपनी क्यूट स्माइल से फैंस के दिलों पर उन्होंने राज किया और उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गई. लेकिन इसके बाद वह केवल 1 ही फिल्म में नजर आए, जो साल 2016 में लवशुदा थी. यह फिल्म औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर पड़ी, जिसके बाद एक्टर ने खुद को इंडस्ट्री से दूर कर दिया. हालांकि उन्होंने अपना रास्ता बदला और आज वह एक सक्सेसफुल कॉर्पोरेट सीओओ हैं, जिनकी वैल्यू 4,700 करोड़ की है. 

गिरीश कुमार फिल्म निर्माता कुमार एस. तौरानी के बेटे और रमेश एस. तौरानी के भतीजे हैं, जो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की एक प्रमुख कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं. एक्टिंग को अलविदा कहने के बाद, गिरीश फैमिली बिजनेस में शामिल हो गए और अब टिप्स इंडस्ट्रीज के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में काम कर रहे हैं. दिसंबर 2024 तक, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10,517 करोड़ का है. 

फैमिली बिजनेस में कुमार की हिस्सेदारी ने उन्हें महत्वपूर्ण संपत्ति बनाने में मदद की है, जिससे वे अपने कई सफल साथियों की तुलना में अधिक अमीर बन गए हैं. ट्रेंडलाइन के अनुसार, उनका नेटवर्थ लगभग 2,164 करोड़ है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो गिरीश कुमार ने कृष्णा से शादी की है और उनका एक बच्चा भी है. वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. जहाँ वे टिप्स म्यूज़िक के साथ प्रमोटर और कार्यकारी के रूप में भी काम करते हैं. 







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article