-2.9 C
Munich
Sunday, January 5, 2025

4 ओवर में 4 विकेट… घातक गेंदबाजी कर रहा था बॉलर, अचानक होने लगी बारिश, मैच हुआ रद्द, पूरी मेहनत पर फिरा पानी

Must read



नई दिल्ली. जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान (Zimbabwe vs Afghanistan) के बीच पहला वनडे बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा था जो पूरा नहीं हो पाया. बारिश की वजह से पहले ही खेल में देरी हुई थी. खेल शुरू होने के बाद अफगानिस्तान के एक तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए लेकिन दोबारा बारिश आई और उनकी मेहनत पर पानी फिर गया.

बारिश ने पहले ही खेल की शुरुआत में देरी कर दी थी, जिसके बाद मैच को 28-28 ओवरों का कर दिया गया. अफगानिस्तान ने टॉस जीता और जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जिम्बाब्वे ने 9.2 ओवर में पांच विकेट पर 44 रन बनाए. इसके बाद बारिश ने फिर से मैच को रोक दिया. 5 विकेट में 4 विकेट सिर्फ अजमतुल्लाह उमरजई ने लिए थे. उन्होंने मैच खत्म होने तक 4.2 ओवर बॉलिंग की थी.

श्रेयस अय्यर बने कप्तान, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे के साथ आएंगे नजर, पृथ्वी शॉ को नहीं मिला मौका

अजमतुल्लाह उमरजई ने 4.2 ओवर में चार विकेट लिए. पहला विकेट उन्होंने बेन करेन का लिया. इसके बाद तडिवांशे मरुमनी, ब्रायन बेनेट और सीन विलियम्स का विकेट लिया. अफगानिस्तान के लिए एएम गजनफर ने दूसरा विकेट लिया. अजमतुल्लाह उमरजई जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे थे उस हिसाब से अफगानिस्तान जिम्बाब्वे को छोटे स्कोर पर रोक कर मैच जीत सकता था. लेकिन अजमतुल्लाह उमरजई की मेहनत पर बारिश ने पानी फेर दिया.

इस वनडे सीरीज से पहले अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में 2-1 से हराया था. बता दें कि दोनों टीमें 19 दिसंबर को दूसरे वनडे में भिड़ेगी. तीसरा वनडे 21 दिसंबर को खेला जाएगा. सभी मैच हरारे में ही होंगे. फिर दोनों टीमें 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेगी.

Tags: Afghanistan Cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article