1.2 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

एंट्री पर डांस कर रही थी दुल्हन, तभी दूल्हे ने किया कुछ ऐसा देख आप भी दीवार पर मार लेंगे माथा, लोग बोले- ये मिला है टक्कर का

Must read




नई दिल्ली:

भारत में इस वक्त विंटर वेडिंग सीजन तेजी से चल रहा है. इस साल विंटर वेडिंग सीजन में तकरीबन 40 लाख शादियां होंगी. उत्तर भारत में कड़ी ठंड में शादियों का क्रेज ज्यादा रहता है. ऐसे में यहां दिन में कई-कई शादियां हो रही हैं और इन शादियों से वायरल हो रहे मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. अब इस कड़ी में शादी से एक और खूबसूरत वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने बॉलीवुड गानों पर शादी में शानदार और एंटरटेनिंग माहौल बना दिया है. इस वेडिंग कपल ने अपनी शादी में जमकर अंताक्षरी खेली और अब लोग इनकी वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

दूल्हा-दुल्हन पर चढ़ा बॉलीवुड गानों खुमार (Wedding Couple Antakshari Video)

इस वीडियो में आप देखेंगे कि मरुन कलर के शादी के जोड़े में दुल्हन की एंट्री होती है और पहला गाना बजता है ‘मुझे प्यार हुआ है…’ जिस पर दुल्हन खूबसूरत अंदाज में लिप सिंक करती है. फिर दूल्हा भी कुछ कम नहीं था, उसने अपनी दुल्हन के लिए एनिमल के सॉन्ग ‘यूं ही रोने नहीं दूंगा’ पर शानदार परफॉर्म किया. इसके बाद कैमरा दुल्हन की ओर फोकस करता है और गाना बजता ‘ये तूने क्या किया’. आखिरी में कैमरा के लैंस दूल्हे के पास जाता है और दूल्हा सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ के हिट सॉन्ग ‘तोहरे नैना बड़े दगाबाज रे’ पर मटकता है. अब इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
 

वेडिंग कपल पर लोगों का उमड़ा प्यार (Wedding Couple Viral Video)

सबसे पहले आपको बता दें, इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स ने वीडियो पर लिखा है, इनके 36 के 36 गुण मिलते हैं. अब यूजर्स इस वीडियो पर क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए पढ़ते हैं. दुल्हा-दुल्हन की इस शानदार केमिस्ट्री पर एक यूजर ने लिखा है, दूल्हा और दुल्हन दोनों खुश हैं इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘मैं इन्हें ट्रोल करने आया था, लेकिन आशीर्वाद देकर जा रहा हूं’. तीसरे यूजर्स ने लिखा है, ‘दुल्हन बहुत क्यूट है और गानों का सिलेक्शन तो शानदार ही है’. कुछ लोग इस वेडिंग कपल को ट्रोल भी कर रहे हैं, जिसपर कुछ लोगों ने जवाब दिया है कि सबसे बड़ी बात यह है कि यह दोनों खुश हैं और खुशियां कभी पैसों की मोहताज नहीं होती हैं.







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article