5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

अहमदाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक ASI ने तोड़ा दम

Must read

अहमदाबाद समाचार : देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बेलगाम बढ़ रहे हैं। गुजरात भी कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की सूची में शामिल है। सूबे का अहमदाबाद कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। रोज बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब कोरोना योद्धा भी इस वायरस के संक्रमण में आ रहे हैं।

अहमदाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दिवंगत एएसआई गिरीश ब्रेड अहमदाबाद के कृष्णनगर थाने में तैनात थे। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में गिरीश को अस्पताल ले जाया गया। गिरीश का कोरोना टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना वायरस के कारण गुजरात पुलिस के किसी सिपाही या अधिकारी की मौत की यह तीसरी घटना है। गिरीश से पहले भी कोरोना संक्रमण के कारण दो पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। गौरतरलब है कि गुजरात पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) शिवानंद झा ने 17 मई को पिछले दो महीने में लगभग 400 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने की जानकारी दी थी। गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 13000 के पार पहुंच चुकी है। अकेले अहमदाबाद में ही कोरोना से संक्रमण के मामले 1000 से अधिक हैं। अहमदाबाद में ही कोरोना के कारण अब तक 600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article