5.7 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

शमी के ऑस्ट्रेलिया का वीजा तैयार, BCCI को सिर्फ 1 लेटर का इंतजार: Report

Must read



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भारत को मिली हार से हर तरफ हंगामा मच गया है. महज 3 दिन में टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट में घुटने टेक दिए. कप्तान रोहित शर्मा ने 10 विकेट की करारी हार के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के वापसी के संकेत दिए थे. अब खबर है कि यह धुरंधर जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट लेने वाला है. बीसीसीआई ने उनका वीजा तैयार कर रखा है, इंतजार एनसीए की रिपोर्ट का है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) से मंजूरी का इंतजार कर रहा है. रिपोर्ट के बाद ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकेगा. साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद चोट के कारण से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. चोट से रिकवर होने के बाद शमी ने रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में बंगाल के लिए वापसी की. मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की शानदार जीत में सात विकेट लिए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने सात मैचों में आठ विकेट लिए.

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज काफी कठिन है और शमी के बिना बुमराह पर प्रदर्शन का भारी दबाव है. सिराज और हर्षित राणा ने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया और 295 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई लेकिन दूसरे टेस्ट में वे उतने प्रभावी नहीं दिखे. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने की सभी तैयारियां कर ली हैं. उनका वीजा भी तैयार कर लिया गया है और फिट घोषित होते ही उन्हें जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा.

एक BCCI अधिकारी ने कहा, “BCCI चयन समिति शमी की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वह फिटनेस टेस्ट देने के लिए बेंगलुरु गए थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 में भी खेला जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. उनका किट भी तैयार है. हम सिर्फ NCA की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.”

एडिलेड टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी मोहम्मद शमी के वापसी को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा, मोहम्मद शमी हमारे सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा ही खुले हैं. हमें बस उनकी फिटनेस को लेकर चिंता है. वो जब भी मैच फिट होंगे टीम में शामिल कर लिया जाएगा. हम नहीं चाहते जल्दी वापसी की वजह से उनकी चोट और बिगड़ जाए.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Mohammed Shami



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article