नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरा क्रिकेटरों के लिए हमेशा ही यादगार रहा है. कामयाबी मिली तो वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसा सम्मान पाता है. नाकाम रहा तो सीन से यूं गायब होता है जैसे धूप में ओस. ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे को भी एक भारतीय यादगार बनाने में जुट गया है. 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी ने महज 4 पारियों में ऐसा कमाल किया है, जिसके बाद हर कोई उनका मुरीद हो चला है. नीतीश ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में ऐसे रिकॉर्ड की बराबरी की, जो उनसे पहले सिर्फ तीन भारतीय कर पाए थे.
ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपनी पहली पारी में 41 रन बनाए. यह भारतीय पारी का सर्वोच्च स्कोर था. नीतीश ने इसके बाद एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाए. इस तरह उन्होंने जो 4 पारियां खेली हैं, उनमें से तीन में टीम के बेस्ट स्कोरर रहे हैं. नीतीश रेड्डी ने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में 42-42 रन बनाए.
IND vs AUS 2nd test: टीम इंडिया के दरवाजे खुले, वो जब आएगा तब खेलेगा… रोहित शर्मा ने किसके लिए भेजा संदेश
चंदू बोर्डे और धोनी की बराबरी
नीतीश रेड्डी ने एडिलेड टेस्ट में सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए दोनों पारियों में भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाया. वे सातवें या इससे निचले क्रम पर दोनों पारियों में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले देश के चौथे बैटर हैं. उनसे पहले यह कमाल सिर्फ चंदू बोर्डे, एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन ने किया था.
अश्विन ने 2018 में किया यह कमाल
चंदू बोर्डे ने 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए टीम के लिए दोनों पारियों में सबसे बड़ी पारी खेली थी. उन्होंने पहली पारी में 68 और दूसरी पारी में 61 रन बनाए थे. एमएस धोनी ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ही यही कमाल किया. साल 2018 में इंग्लैंड के ही खिलाफ अश्विन ने दोनों पारियों में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.
Tags: Ms dhoni, Team india
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 07:03 IST