20.4 C
Munich
Friday, July 18, 2025

'पुष्पा 2' ने छुड़ा दिए जवान-KGF के छक्के, अल्लू अर्जुन ने निकाली बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की हीरोगिरी

Must read



नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि आखिर क्यों साउथ में लोग उन्हें ‘भगवान’ मानते हैं. साउथ सिनेमा में अपना जादू दिखाने के बाद पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के साथ एक बार फिर उन्होंने वापसी की और पहले दिन ही ऐसा शोर मचाया कि बड़े से बड़े स्टार की हीरोगिरी निकाल के रख दी. जो काम आज तक अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान और शाहरुख खान नहीं कर पाए वो अल्लू अर्जुन ने महज कुछ घंटों में ही कर डाला. पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है, जिसने एक शानदार शुरुआत दी है जिसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के लिए जो क्रेज देखने को मिला था. उससे कई गुना ज्यादा क्रेज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लिए देखने को मिला. सालों बाद पर्दे पर किंग खान ने साल 2023 में ‘पठान’ के साथ वापसी की, लेकिन एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जवान’ शाहरुख खान की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी थी.

‘जवान’ को पछाड़ा
फिल्म ने पहले दिन 65.5 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन अल्लू अर्जुन ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के साथ इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर का खिताब अपने नाम कर चुकी है. सैनडिस्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने पहले दिन हिन्दी भाषा में 67 करोड़ की कमाई की है, तो इस हिसाब से पुष्पा ने ‘जवान’ को 2 करोड़ से मात दे दिया है. इतना ही नहीं यह फिल्म सबसे ज्यादा नॉन हॉलीडे ओपनर फिल्म भी है. शाहरुख खान की ‘पठान’ नॉन हॉलीडे पर रिलीज हुई थी और उस फिल्म ने 55.75 करोड़ की कमाई की थी.

KGF को पछाड़ बनी सबसे बड़ी साउथ-डब हिंदी ओपनर
‘पुष्पा 2’ ने न केवल जवान को पीछे छोड़ दिया, बल्कि इसने सबसे बड़ी साउथ-डब हिंदी ओपनर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, ये रिकॉर्ड पहले केजीएफ चैप्टर 2 (52 करोड़ रुपये) के पास था. कुल मिलाकर, फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में भारत में सभी भाषाओं में लगभग 175 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस को हिला डाला है.

Tags: Allu Arjun, Entertainment news., Shah rukh khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article