-3.7 C
Munich
Friday, December 27, 2024

विनोद कांबली का नशा छुड़ाने के लिए जो भी करना होगा वो करेंगे लेकिन पहले… दिग्गजों ने रख दी शर्त

Must read



नई दिल्ली. विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात का वीडियो हर किसी को भावुक कर गया. दो दोस्त जो 1990 के दशक में भारतीय क्रिकेट सबसे बड़े स्टार थे, अब जिंदगी के दोराहे पर खड़े हैं. सचिन के पास जिंदगी की हर सहूलियत है तो कांबली सुविधाओं के मोहताज हो चले हैं. नशे की लत में अपना सबकुछ गंवाने वाले विनोद कांबली की मदद के लिए अब पूर्व क्रिकेटर सामने आए हैं. उन्होंने कांबली के रिहैब का खर्च उठाने की पेशकश की है.

हाल ही में विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर का वीडियो सामने आया. यह वीडियो उनके गुरु रमामांत अचरेकर के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम का था. कांबली स्टेज की दायीं ओर थे और सचिन बायीं ओर. इस पर सचिन अपने दोस्त से मिलने जाते हैं. सचिन के आते ही कांबली उनका हाथ पकड़ लेते हैं. दोनों कुछ देर बात करते हैं. इस वीडियो में कांबली बेहद कमजोर और उम्रदराज लग रहे हैं. सचिन के चेहरे पर हमेशा की तरह तेज है.

IND vs AUS 2nd Test LIVE Score: मुश्किल में टीम इंडिया, स्टार्क- बोलैंड की आग उगलती गेंदों के आगे धुरंधर ढेर

इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस विनोद कांबली की चिंता जता रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर बलविंदर सिंधू ने इस बारे में बात की. उन्होंने ‘हिंदुस्तानटाइम्स’ से कहा, ‘कपिल ने मुझसे बात की. उन्होंने कहा कि यदि वह (कांबली) रिहैबिलिटेशन के लिए जाना चाहता है तो हम आर्थिक मदद के लिए तैयार हैं. हालांकि, इसके लिए पहले उन्हें खुद को तैयार करना होगा. यदि वे तैयार हैं तो हम सारा खर्च उठाने को तैयार हैं. चाहे उनका रिहैब कितना ही लंबा चले.

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने रमाकांत अचरेकर स्कूल ऑफ क्रिकेट के सबसे मशहूर क्रिकेटर रहे हैं. दोनों ने स्कूल क्रिकेट में साथ खेलना शुरू किया. टीम इंडिया के लिए भी तकरीबन साथ डेब्यू किया. सचिन ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और 100 शतकों का महारिकॉर्ड बनाया. वे दुनिया के महान बैटर्स में शुमार होते हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article