- December 05, 2024, 13:40 IST
- cricket NEWS18HINDI
एडीलेड. रोहित शर्मा ने एडीलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम के युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. कप्तान ने कहा कि युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल मैच में अपने रन के लिए नहीं, टीम की जीत के लिए ज्यादा सोचते है जिसकी वजह से रिजल्ट शानदार आ रहे है. रोहित ने कहा कि ये सोच आगे भीा देखने को मिलेगी.