नैरोबी न्यूज़ : केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद फैली हैजा बीमारी के कारण 13 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री मुताही कागवे ने कहा कि देश के उत्तरी हिस्से में हैजा के सबसे अधिक 550 मामले है स्थिति पर नियंत्रण के लिए चिकित्साकर्मी 24घंटे कार्य कर रहे है।
कागवे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 13 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मार्सबिट में 12 और तुकरना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर केन्या के गरिसा में अन्य मामले सामने आए हैं और धीरे-धीरे यह वजीर, तुकरना और मुरंगा में फैलता जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्साकर्मियों के त्वरित प्रयासों से गरिसा में 48, वाजीर में चार और मुरंगा में आठ मामलों को नियंत्रित किया है।