-3.9 C
Munich
Friday, December 27, 2024

नोएडा: हॉलीडे पैकेज के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 17 महिला सहित 32 गिरफ्तार

Must read




नई दिल्ली:

नोएडा (Noida) कोतवाली सेक्टर 63 पुलिस ने हॉलीडे पैकेज देने के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर खोलकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 17 महिला सहित 32 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. ये गैंग लोगों से हॉलिडे टूर पैकेज के नाम पर झांसा देकर बुकिंग कराते थे. इसके बाद उनके पैसे लेकर आसानी से रफूचक्कर हो जाते थे. आरोपियों के कब्जे से चार लेपटॉप, तीन मॉनीटर, तीन कीबोर्ड, तीन सीपीयू, चार चार्जर, दो माऊस, दो राऊटर, तीन स्विच, तीन आईपैड, एक मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.

इस गैंग ने दो साल में करीब सैंकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया डार्क वेब से डेटा लेकर ये ठग हॉलिडे टूर पैकेज के नाम पर लोगों की बुकिंग कराते थे. इसके बाद उनके पैसे लेकर आसानी से रफूचक्कर हो जाते थे और लोगों को जवाब देने के नाम पर टरकाते रहते थे.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गुरुवार को आम्रपाली इडेन पार्क की अनिता ने कंट्री हॉलिडे ट्रैवल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ केस दर्ज कराया था. हॉलिडे बुकिंग के लिए ज्योति और श्रीयश चौधरी ने नौ दिन की यात्रा के लिए आईटीसी के होटल बुकिंग के नाम पर 84 हजार रुपये का पैकेज दिया था. बुकिंग कंफर्म नहीं होने पर पैसे भी वापस नहीं लौटाए थे. जांच के दौरान पांच ऑनलाइन व पुणे से एक अन्य लिखित शिकायत मिली. जिसपर कार्रवाई करते हुए 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया 2.50 लाख, 2 लाख, 80 हज़ार रुपये इस तरह का पैकेज बेचा जा रहा था. 

ये भी पढ़ें-: 

दानापुर में दनादन चली गोलियां… जमीन कारोबारी पारस राय की घर में घुसकर हत्‍या, वीडियो आया सामने




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article