देहरादून समाचार : उत्तराखंड में बुधवार दोपहर तक दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले के रुड़की में एक युवक और उत्तरकाशी जिले में भी एक युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। प्रदेश में दो नए मरीज सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 111 से बढ़कर 113 हो गई है। लेकिन, दोपहर बार सात और नए मरीज सामने आए हैं।
प्रदेश में बुधवार शाम तक कुल 09 कोरोना संक्रमितों के मिलने से मरीजों की संख्या 111 से बढ़कर 120 पहुंच गई थी। सात नए कोरोना मरीजों में उधमसिंह नगर जिले से चार, नैनीताल से दो, और अल्मोड़ा से भी एक मामले सामने आए हैं।
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे कुल 53 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। प्रशासन अब संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश करने में जुट गया है।