-2.4 C
Munich
Friday, December 27, 2024

मथुरा स्‍टेशन पर यात्री को आया हार्टअटैक, देवदूत बन पहुंचे ‘काले कोट’ वाले..

Must read



मथुरा. मथुरा स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेनों का आना जाना लगा था. कोई ट्रेन पर चढ़ रहा था तो कोई उत\र रहा था. एक व्‍यक्ति परिवार के साथ आया और ट्रेन का इंतजार कर रहा था. अचानक वो गिर गया, यह देखकर परिजन परेशान हो गए और शोर मचाया. यह सूचना स्‍टेशन पर मौजूद रेलवे स्‍टाफ के पास पहुंची. वो भागकर प्‍लेटफार्म पर आए. देखते ही समझ गए कि यात्री को हार्टअटैक आया है. देवदूत बनकर आए दोनों कर्मियों ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. इसके बाद अस्‍पताल भेजा गया.

आगरा डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 28 नवंबर को मथुरा जं. स्टेशन पर एक यात्री जिनका नाम- थॉमस टी जोसेफ था, जो मथुरा जंक्शन से एर्नाकुलम तक अपने परिवार के साथ यात्रा करने के लिए आया. उप स्टेशन प्रबंधक/ वाणिज्य ,मथुरा जं. को 2.20 बजे सूचना मिली कि मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म न. एक पर एक यात्री अचानक गिर गया है. जिसके बाद उप स्टेशन प्रबंधक/ वाणिज्य, मथुरा जं. अजय शर्मा और आउटडोर हेड टिकट चेकिंग नवीन कुमार भागकर यात्री के पास पहुंचे. यात्री की स्थिति देखकर अंदाजा हुआ कि यात्री को हार्ट अटैक आया है, बिना विलम्ब किए दोनों कर्मचारियों ने यात्री को सीपीआर दी, जिससे यात्री की जान बच गई.

इसके बाद यात्री को डिवीजन चिकित्सा अधिकारी/ मथुरा के द्वारा तत्काल अटेंड किया गया और एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय मथुरा भिजवाया गया. चिकित्सकों ने तुरन्त अपनी टीम के साथ आकर यात्री को देखा, साथ ही प्राथमिक उपचार दिया. पूछ-ताछ करने पर चिकित्सक ने जानकारी दी कि पीडि़त को हार्ट अटैक आया था, समय पर यात्री को उपचार मिल गया, इस वजह से जान बच गयी. अगर इलाज में देरी होती तो यात्री की जान तक जा सकती थी. यात्री के परिजनों ने रेलवे का अभार व्‍यक्‍त किया.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Mathura news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article