-4.2 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

30 गेंद,7 छक्के, 69 रन, पांड्या का पॉवर प्ले

Must read



नई दिल्ली. होल्कर के मैदान पर जमकर खेली गई रनों की होली, जमकर हुई चौकों और छक्को को बरसात, गेंदबाज रनों की इस बारिश में भीगते नजर आए. हालात ऐसे थे कि 40 ओवर 443 रन बन गए . मुकाबला दो टीमों के बीच था पर लड़ाई देश के खेल चुके दो ऑलराउंडर के बीच सिमट गई. तामिलनाडु के लिए विजय शकंर का बल्ला गर्जा तो वडोदरा के लिए एर बार फिर हीरो बन गए हार्दिक पांडेया.

दो दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल किए गए विजय शंकर ने टीम इंडिया के हरफनमौला हार्दिक पांड्या के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए लगातार तीन छक्के जड़ दिए। उनके इस आक्रामक प्रदर्शन ने सभी के होश उड़ा दिए। तो वहीं हार्दिक ने इस बात का बदला चेन्नई के गेंदबाजों से लिया और ठोक दिए 30 गेंदों पर 69 रन जिनमें 7 छक्के शामिल है

हार्दिक की हैरान करने वाली पारी

221 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे हो और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पवेलिएन लौट चुके हो तो आमतौर पर मैच जीतना बेहद मुश्किल होता है पर अगर आपके पास हार्दिक है तो सब मुमकिन है.  6 नंबर पर बल्लेबाजी करे आए पांडेया ने हार के जबड़े से मैच निकाल कर वडोदरा को मैच जिता दिया. हार्दिक ने तामिलनाडु के स्पिनर्स की जमकर पिटाई की. टी-20 के धुरंधर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और साई किशोर सबकी गेंदें बाउंड्री पार जाती नजर आई. हार्दिक ने महज 30 गेंद पर 7 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए और ये तय किया कि उनकी टीम जीत हासिल करके ही मैदान से वापस लौटेगी.

गुजरात के खिलाफ भी गरजे थे हार्दिक 

इंदौर में खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए. लक्ष्य बड़ा था और एक समय गुजरात की टीम जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन फिर उनके रास्ते में आ गए हार्दिक पंड्या. इस खिलाड़ी ने पांचवें नंबर पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने पांच छक्के और 6 चौके लगाए. अहम बात ये है कि पंड्या ने दबाव भरे लम्हों में ये बाउंड्री लगाई और नतीजा बड़ौदा ने पहला मैच जीत लिया. गुजरात की टीम में भी दो बड़े खिलाड़ी खेल रहे थे. रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा थे लेकिन दोनों गुजरात को मैच नहीं जिता पाए.

विजय शकंर ने भी दिखाया दम 

तमिल नाडु के स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर ने टीम इंडिया के हरफनमौला हार्दिक पांड्या के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए लगातार तीन छक्के जड़ दिए. उनके इस आक्रामक प्रदर्शन ने सभी के होश उड़ा दिए दो दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स  ने इस खिलाड़ी को मेगा नीलामी में 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को सही साबित कर दिया है.

 

Tags: Hardik Pandya, Rohit sharma, Syed Mushtaq Ali Trophy, T20 cricket, Vijay shankar, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article