Medicinal Properties Of Ker: राजस्थान में मिलने वाला केर औषधीय गुणों से भरपुर है. इस पेड़ की शाखाएं झूंड में होती है और इसका फल पकने पर गोल होने के साथ लाल और गुलाबी रंग के होते हैं. इसके नियमित सेवन से शुगर कंट्रोल रहता है.हडि्डयों को मजबूती प्रदान करने में कारगर औषधि का काम करता है. इसके चूर्ण के सेवन से कब्ज की समस्या भी दूर हो जाती है.
Source link