-0.5 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

नाई के बेटे ने फिर किया कमाल, जानें किंग्स इलेवन पंजाब ने कितने में लगाई बोली?

Must read



विजय गुप्ता, रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले से खुशखबरी है. यहां एक नाई के बेटे ने फिर कमाल कर दिया. दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब ने रीवा के कुलदीप सेन की 80 लाख रुपये में बोली लगाई है. इससे उनके घर में खुशी की लहर है. कुलदीप का चयन इससे पहले दो बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स में हो चुका था. उस वक्त उनकी बोली एक बार 15 लाख रुपये और दूसरी बार 20 लाख रुपये लगी थी. इस बार किंग्स इलेवन पंजाब ने उनकी बोली करीब-करीब चार गुना लगाई है.

कुलदीप के पिता रामपाल सेन सैलून की दुकान चलाते हैं. उनका कहना है कि जैसे ही यह खबर मिली पूरे घर में खुशी का माहौल है. लोग बधाइयां दे रहे हैं. हम सभी इस बात को जानना चाह रहे थे कि इस बार कुलदीप का चयन किस टीम के लिए होगा. रामपाल सेन ने बताया कि कुलदीप ने यहां तक पहुंचने के किए काफी मेहनत और संघर्ष किया है. एक छोटी सी नाई कि दुकान के बदौलत घर चलाना और बच्चों के पढ़ाना कभी आसान नहीं था. लेकिन, गरीबी और आर्थिक तंगी कभी कुलदीप के रास्ते की रुकावट नहीं बनी. उसने अपनी मेहनत और लगन से कामयाबी हासिल की.

पिता ने कही ये बात
उन्होंने बताया कि कुलदीप ने मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी. उसने इस बात का कभी ख्याल नहीं रखा कि उसे भूख या प्यास लगी है. उसने शुरू से ही क्रिकेट को जुनून की तरह लिया. शुरुआत में लगता था कि वह सफल होगा कि नहीं, लेकिन वक्त आते-आते उसकी सफलता ने घर में खुशियां ला दीं. उन्होंने कहा कि अब पूरा घर उसके और अपने सपनों को पूरा करे में जी-जान लगा रहा है. गौरतलब है कि, कुलदीप के पिता आज भी सैलून चलाते हैं. कुलदीप ने क्रिकेट खेल कर कमाए हुए पैसों से अपने पिता के लिए एक नया सैलून खुलवाया है. यहां दुकान के नाम के साथ-साथ कुलदीप का नाम भी अंकित है.

FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 08:48 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article