नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. वह अक्सर शो में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते रहते हैं और उन्हें समझाते भी हैं. इस बीच ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने अपने 26 साल पुराने वायरल वीडियो को लेकर बात की, जिसमें वह काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर के एक पुलिस स्टेशन में नजर आए थे.
वायरल वीडियो में सलमान खान पुलिस स्टेशन में थे और वहां पर उनकी बॉडी लैंग्वेज के कारण उन्हें अहंकारी करार दिया गया था. ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान ने रजत दलाल को समझाते हुए कहा, ‘अगर आपने मेरी पुरानी क्लिप्स देखी हैं तो ऐसा लग सकता है कि सलमान खान को देखो, वह पुलिस स्टेशन में बैठा है और बदतमीजी से बैठा है, लेकिन मेरा कोई इन्वॉल्वमेंट था ही नहीं तो मैं वहां पर जाकर क्यों डरूं?’.
Salman Khan advice #RajatDalal
part 2 pic.twitter.com/KhKQoqz8Xc— Rajat Dalal Parody (@im_rajatdalal) November 23, 2024