नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ थिएटर्स में 22 नवबंर को दस्तक दे चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं और अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है. हालांकि, उम्मीद के मुताबिक, ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. यहां तक कि मूवी ओपनिंग डे पर 50 लाख रुपये की भी कमाई नहीं कर पाई है. चलिए आपको बताते हैं कि अभिषेक बच्चन की ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ने पहले दिन कितना बिजनेस किया है.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन की ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 25 लाख रुपये की कमाई की है. हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है ऑफिशियल डेटा आने के बाद के बाद ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के कलेक्शन में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ अभिषेक बच्चन के करियर की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म साबित हुई है. इससे पहले उनकी ‘नाच’ (2004) ने पहले दिन 42 लाख रुपये का बिजनेस किया था.