0.3 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

'मुझे पता था ये बकवास…', एआर रहमान संग जुड़ने लगा नाम तो तोड़ी मोहिनी डे ने चुप्पी

Must read


नई दिल्ली. एआर रहमान और उनके बैंड की गिटारिस्ट मोहिनी डे दोनों ने एक ही समय पर अपने तलाक की घोषणा की. एआर रहमान ने पत्नी सायरा बानो से शादी के 29 साल के बाद अलग होने का फैसला किया. वहीं, मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलग होने का फैसला लिया. एआर रहमान के तलाक की घोषणा के कुछ घंटों के बाद मोहिनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी. खबर सोशल मीडिया पर जैसी ही आई तो नेटिजंस इस तलाक को लिंक करने लगे. कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि इस 29 सालों का रिश्ता मोहिनी की वजह से खत्म हो रहा है. अब इन खबरों पर मोहिनी ने चुप्पी तोड़ी है.

मोहिनी डे ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिंकअप की खबरों पर बात की है और उन्हें बकवास करार दिया.

मोहिनी डे ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिंकअप की खबरों पर बात की है और उन्हें बकवास करार दिया. उन्होंने लिखा- ‘मुझे भारी संख्या में इंटरव्यू के लिए रिक्वेस्ट आ रही है. मुझे पूरी तरह से समझ है कि ऐसा क्यों हो रहा है, लेकिन मैं इस बकवास में कोई दिलचस्पी नहीं रखती. मैंने सभी रिक्वेस्ट को सम्मान के साथ मना कर दिया है. मैं अपनी ताकत अफवाहों पर खर्च करना नहीं चाहती, प्लीज मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें.’

मोहिनी डे का पोस्ट.

मोहिनी के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर एक नई खलबली मचा दी है. मोहिनी ने साफ-तौर पर कह दिया है कि किसी भी तरह की गॉसिप में नहीं उलझना चाहतीं और अपनी निजी जिंदगी को शांति से जीना चाहती हैं. एआर रहमान संग लिंकअप की खबरों पर भले मोहिनी ने सफाई दे दी हो. लेकिन लोग इसे मानने को तैयार नहीं लग रहे हैं.

Tags: AR Rahman, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article