-3.9 C
Munich
Friday, December 27, 2024

'दिलजीत V/s कुछ नहीं है', लखनऊ कॉन्सर्ट में पंजाबी सिंगर ने निकाली भड़ास, 'मेरा काम सस्ता नहीं है'

Must read


नई दिल्ली. एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों दिल-ल्युमिनाटी टूर पर हैं. हैदराबाद के बाद वो लखनऊ में पहुंचे, जहां उन्होंने एक शानदार शाम से समा बांध दिया. लेकिन इस शानदार शाम के दौरान ही वह अपने मन की भड़ास निकालते हुए नजर आए. उन्होंने न सिर्फ अपने गानों में शराब शब्द के इस्तेमाल पर बात की. बल्कि उन्हें भी चैलेंज दिया, जो दिलजीत V/s दिस, दिलजीत V/s दैट पर बात की और साथ ही दिलजीत ने सरकार को शराब की बिक्री पर रोक लगाने की चुनौती दी थी.

दिलजीत ने शुक्रवार को लखनऊ कॉन्सर्ट में बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘काफी दिनों से मीडिया में ये बातें चल रही हैं दिलजीत V/s दिस, दिलजीत V/s दैट, मैं एक बात साफ कर देता हूं कि दिलजीत V/s कुछ नहीं है. क्योंकि मैं सबको प्यार करता हूं.’

दिलजीत ने लखनऊ कॉन्सर्ट में शराब को लेकर की बात
दिलजीत ने आगे कहा, ‘एक एंकर साहब हैं टीवी पर, उनके बारे में मैं जरूर बात करना चाहूंगा. वो मुझे चैलेंज दे रहे थे कि दिलजीत शराब के बिना गाना हिट करके दिखाए. सर, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बॉर्न टू शाइन, गोट, लवर, नैना… मेरे बहुत सारे गाने हैं जो पटियाला पेग से ज्यादा स्ट्रीम करते हैं स्पॉटिफाई पर, तो वो जो आपका चैलेंज है वो वैसे ही बेकार हो गया है. मेरे बहुत सारे गाने हैं जो हिट हैं, पटियाला पेग से बहुत ज्यादा. मैं अपने गानों को डिफेंड नहीं कर रहा हूं. मैं अपने आपको डिफेंड नहीं कर रहा हूं. मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि अगर आप सेंशरशिप लगाना चाहते हो गानों पर तो वो सेंशरशिप भारतीय सिनेमा में भी होनी चाहिए. हैना, कौन-सा ऐसा बड़ा एक्टर है, जिसने शराब कोई गाना या फिर कोई सीन ना किया होगा. ऐसे में अगर आप सेंसरशिप लगाना चाहते हो तो प्लीज सब पर लगाओ. मैं बंद कर दूंगा उसी दिन से.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article