-4.2 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

आईपीएल में तुम्हारा स्वागत है… 13 साल का 'बच्चा' झटके में बना करोड़पति

Must read


नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन 2025 के दूसरे दिन बिहार के लाल ने अपना लोहा मनवाया. महज 13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग का कॉन्ट्रेक्ट मिल गया है. वैभव को आईपीएल ऑक्शन 2025 के दूसरे दिन राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. विस्फोटक ओपनर वैभव आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे युवा करोड़पति बन गए हैं.

समस्तीपुर से आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने इतने कम उम्र में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्होंने 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीजन में 12 साल 284 दिन की उम्र में मुंबई के खिलाफ डेब्यू किया. वह रणजी में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस दौरान दिग्गज युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने क्रमश: 15 साल 57 दिन और 15 साल 230 दिन की उम्र में रणजी में कदम रखा था.

वैभव सूर्यवंशी ने यूट टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड शतक जड़ा था
सूर्यवंशी ने हाल में यूथ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 62 गेंदों पर 104 रन बनाए थे. वह 170 साल के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के इतिहास में सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. इसके अलावा यूथ लेवल पर सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उनकी 52 गेंदों पर शतकीय पारी इस लेवल पर दूसरी सबसे तेज सेंचुरी थी. उनसे पहले इंग्लैंड के मोईन अली का नाम है जिन्होंने 56 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की थी.

बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची में 491वें नंबर पर थे. वह अनकैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी (UBA9) में शामिल थे. जिसमें 68वें सेट के खिलाड़ियों में उनका नाम था. वैभव के पास टेंपरामेंट और स्किल गजब की है.

FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 21:27 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article