-4.2 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

बेटा हो तो ऐसा…मां ने सोने की चेन गिरवी रखकर दिलाई थी क्रिकेट किट, अब बेटे को मिला 14 करोड़

Must read


आगरा: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार 24 नवंबर से प्लेयर्स की नीलामी चल रही है. दो दिन तक चलने वाले मेगा ऑक्शन के पहले दिन नीलामी के कई रिकॉर्ड बने. नीलामी में सबसे कम बजट के साथ उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पांच खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया. इस बार राजस्थान रॉयल्स ने आगरा के युवा क्रिकेटर ध्रुव जुरैल पर भी भरोसा जताया है. ध्रुव को 14 करोड़ रुपए में रिटर्न किया है .इस खबर से ध्रुव के परिवार समेत  आगरा वासियों में खुशी की लहर है.

23 साल के इस खिलाड़ी ने छोटी सी उम्र में कई बड़े कारनामे किए हैं. वह आगरा के रहने वाले हैं और उनके पिता सेना में थे, जिन्होंने करगिल युद्ध में भाग लिया था. बचपन से ही ध्रुव को क्रिकेट से बेहद लगाव था. लेकिन उनके पिता उन्हें सेना में भर्ती होना देखना चाहते थे. उनके पिता नेम सिंह ने उन्हें खेलकूद और सपोर्ट एक्टिविटीज के लिए कैंप में भेजा. वहां क्रिकेट मैच देखकर ध्रुव को क्रिकेटर बनने का सपना संजोया.

सोने की चेन रखी गिरवी
कभी-कभी ध्रुव घर से बिना बताएं क्रिकेट खेलने जाते थे. ध्रुव की मां बताती हैं कि ध्रुव को एक बार क्रिकेट खेलने के लिए महंगी क्रिकेट किट लेनी थी. घर में इतने पैसे नहीं थे, तो उन्होंने अपनी सोने की चेन गिरवी रखकर ध्रुव को क्रिकेट किट दिलाए. बाद में जब ध्रुव कामयाब हुए तो उन्होंने अपनी मां को सोने वही चैन गिफ्ट की.

राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस बार ये  खिलाड़ी होंगे शामिल 
राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ इंग्लैंड के तेज गेंदबाद जोफ्रा आर्चर एक बार फिर जुड़ गए हैं. वहीं श्रीलंका के धाकड़ स्पिनर महीष तीक्ष्णा और वनिंदु हसरंगा भी इस बार राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं. आकाश मढ़वाल और कुमार ,कार्तिकेय जैसे युवा खिलाड़ी भी टीम से जुड़े हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम में चार विदेशी सहित कुल 11 खिलाड़ी हो गए हैं. उसे दूसरे दिन 4 विदेशी सहित 14 खिलाड़ी और खरीदने हैं. इसके लिए उनके पर्स में 17.35 करोड़ रुपये शेष हैं.

टीम के बाकी खिलाड़ी
सैमसन को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. यशस्वी जायसवाल भी उनके शीर्ष रिटेंशन में से एक थे और उनका वेतन 18 करोड़ रुपये होगा. यशस्वी आरआर के घरेलू खिलाड़ी हैं और वह भविष्य में फ्रैंचाइज़ी का नेतृत्व कर सकते हैं.आरआर ने रियान पराग और ध्रुव जुरेल पर भरोसा दिखाया और उन्हें 14-14 करोड़ रुपये में रिटेन किया. शिमरोन हेटमायर भी 11 करोड़ रुपये में रिटेन किए जाने के बाद आरआर के साथ अपना जुड़ाव जारी रखेंगे.

Tags: Cricket news, IPL Auction, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article