04
लखनऊ विश्वविद्यालय के 104वें स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा यहां से पढ़े 6 अल्युमिनाइयों को सम्मानित किया जाएगा. यह अल्युम्नाई देश-विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर आसीन होकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं. इसमें प्रो. प्रमोद टंडन (वैज्ञानिक), न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान, मुकेश शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार), लीना जौहरी (प्रमुख सचिव), धनंजय सिंह (प्रबंध निदेशक, मर्क लाइफ साइंस) और अजय सिंह (राष्ट्रपति के प्रेस सचिव) शामिल हैं. यह सभी लखनऊ विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई कर चुके हैं.