नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले ही टेस्ट में बड़ी पारी खेलकर तहलका मचा दिया. युवा ओपनर ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया में बिना डरे बल्लेबाजी करना चाहता था. जायसवाल अपनी इस पारी से बहुत खुश हैं. उन्होंने 161 रन की पारी में कई रिकॉर्ड बनाए. जायसवाल की शानदार पारी के दम पर भारत पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जीत की दहलीज पर पहुंच गया. जायसवाल ने शतकीय पारी के लिए निर्भीक मानसिकता और साहसिक फैसले लेने की काबिलियत को अहम बताया. जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपनी दूसरी ही पारी में 161 रन बनाए और केएल राहुल (77 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़कर भारत को 533 रन का लक्ष्य देने की नींव रखी.
यशस्वी जायसवाल ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत विशेष पल था. मैं हमेशा से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना चाहता था और इसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. यह पारी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं हमेशा निडर मानसिकता के साथ खेलना चाहता था. मुझे खुद पर भरोसा है और मैं साहसिक फैसले लेता हूं. इसलिए ऑस्ट्रेलिया में इतने बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ खेलना एक अद्भुत अनुभव था. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ शतक बनाना बहुत खास है.’
कोहली ने लट्ठ गाड़ दिया… पर्थ में बजा विराट का डंका, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बने भारतीय
IPL 2025 Auction: जसप्रीत बुमराह के बराबर पैसे ले गए अर्शदीप सिंह, हुई घर वापसी
‘पहली पारी में विकेट थोड़ा ज्यादा सीम कर रहा था’
पहली पारी में आठ गेंद खेलकर शून्य पर आउट होने वाले जायसवाल ने कहा कि उनका फोकस ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की नई गेंद के स्पैल के खिलाफ डटे रहने पर था. उन्होंने कहा, ‘पहली पारी में विकेट थोड़ा ज्यादा सीम कर रहा था. दूसरी पारी में हम चर्चा कर रहे थे कि नयी गेंद को बेहतर तरीके से कैसे खेला जाए, कौन सी गेंद छोड़नी है और कौन सी खेलनी है। इसलिए टीम के लिए यह महत्वपूर्ण था कि मैं नयी गेंद को बेहतर तरीके से खेलूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना बड़ा शतक बना पाऊंगा क्योंकि मेरे लक्ष्य छोटे थे, मैं सत्र दर सत्र पूरा करना चाह रहा था. फिर मैंने (केएल) राहुल भाई के साथ अच्छी साझेदारी की. साझेदारी के दौरान वो मेरा मार्गदर्शन कर रहे थे इसलिए यह मददगार रहा.’ यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर संग शामिल हो गए हैं.
यशस्वी जायसवाल का बचपन मुश्किलों में बीता है. उत्तर प्रदेश के भदोही से निकलकर मुंबई पहुंचे इस युवा खिलाड़ी ने आजाद मैदान में टेंट में भी रात गुजारे. उन्हें कई रात बिना खाए भी रात गुजारनी पड़ी है. जायसवाल भारत के उभरते हुए सितारे हैं.
Tags: India vs aus, India vs Australia, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 20:40 IST