लखीमपुर महोत्सव 2024 का आज दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन परिसर में भव्य शुभारंभ हुआ. इस आयोजन का उद्घाटन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया. महोत्सव, जो 25 से 28 नवंबर तक चलेगा, लखीमपुर जिले में पहली बार आयोजित हो रहा है. इसके तहत शिक्षा, साहित्य, कला, संस्कृति, और इनोवेशन से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
दुधवा से लेकर जिलेभर में महोत्सव की रौनक
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के प्रयासों से आयोजित इस महोत्सव में जिला प्रशासन और जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद ने संयुक्त रूप से आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. महोत्सव का आयोजन दुधवा, लखीमपुर, कोटवारा, गोला, और ओयल के मेंढक मंदिर जैसे प्रमुख स्थानों पर किया जाएगा.
शाम को खास आकर्षण
पहले दिन की शाम को जीआईसी ग्राउंड में बॉलीवुड के मशहूर गायक बी प्राक अपनी सुरीली आवाज से महफिल सजाएंगे. यह संगीत संध्या महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में से एक होगी.
पर्यटन को बढ़ावा: हवाई सेवा का शुभारंभ
महोत्सव के पहले दिन एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया, जब दुधवा नेशनल पार्क के पास पलिया हवाई पट्टी पर विमान सेवा शुरू की गई. यह पहल न केवल जिले में पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान करेगी.
लखीमपुर महोत्सव एक नजर…
25 नवम्बर : दुधवा राष्ट्रीय उद्यान : प्रकृति एवं परमात्मा की भूमि : दुधवा पार्क, पलिया प्रातः11 बजे
25 नवम्बर : लखीमपुर उत्सव : रंग, तरंग, मनोरंजन मंच : राजकीय इंटर कालेज ग्राउंड, सायं 5 बजे
26 नवम्बर : कोटवारा ग्राम : लोक कला का संगम : ग्राम कोटवारा, गोला सायं 5 बजे
27 नवम्बर : छोटी काशी : आध्यात्मिक शांति का केंद्र : राजेन्द्र गिरि स्टेडियम, गोला सायं 5 बजे
28 नवम्बर : मेंढक मन्दिर : हमारी विरासत : मेंढक मन्दिर परिसर, ओयल सायं 5 बजे
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 15:52 IST