नई दिल्ली. इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर आर बाल्की ने कई बार अपनी फिल्मों से लोगों को दीवाना बनाया है. साल 2009 में तो उन्होंने अमिताभ और अभिषेक संग ‘पा’ जैसी दमदार फिल्म लाकर दर्शकों को हैरान कर दिया था. हाल ही में इन्होंने बॉलीवुड में फिल्मों की कहानी और फिल्मों के हिट फॉर्मूले पर चर्चा की है. साथ ही इस बात का खुलासा किया कि आजकल की फिल्में ऊबाऊ हो गई हैं.
आर बाल्की अब तक ‘पा’, ‘पैडमैन’, ‘चीनी कम’ जैसी फिल्में ला चुके हैं. उनकी फिल्में देखकर निकलते वक्त दर्शकों के जहन में सवाल जरूर उठता है. बाल्की ने हाल ही में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बनी कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्में वास्तव में न केवल बौद्धिक दृष्टिकोण से बल्कि एंटरटेनमेंट के लिहाज से भी बेहद खराब फिल्में रही हैं. मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि न केवल बौद्धिक या अनोखे एंटरटेनमेंट, ‘मसाला, पैसा वसूल’ के लिहाज से भी बहुत उबाऊ रही हैं.
हीरो से ज्यादा हैंडसम विलेन, देखते ही थर थर कांपने लगती थीं हेमा मालिनी, सेट पर सामने आते ही भूल जाती थीं डायलॉग
ब्लॉकबस्टर फिल्मों से खत्म हो चुका मजा
अपने दौर के सम्मानित निर्देशक मनमोहन देसाई की फिल्मों से तुलना करते हुए बाल्की ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अगर आप मनमोहन देसाई की फिल्में देखें… अमित जी (अमिताभ बच्चन) के उन फिल्मों में किरदार को देखे तो समझ आएंगा, मैं मनमोहन देसाई की ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘नसीब’ जैसी फिल्में देख रहा था. वे कितनी मजेदार होती थीं. अब ब्लॉकबस्टर फिल्मों से मजा पूरी तरह से खत्म हो चुका है.
कमाई फिल्म का एंटरटेनमेंट बन गई
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने आगे कहा कि, ‘इन फिल्मों में न तो कोई एंटरटेनमेंट एंगल है और न ही कोई थीम, फिर भी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने में कामयाब रही हैं. अब ये फिल्में प्रोजेक्ट की तरह बन गई हैं. इसके साथ एक इकोनॉमिक्स जुड़ा हुआ है. मार्केटिंग के जरिये लोगों को यकीन दिलाया जाता है कि यह अच्छा है, जब तक लोगों को लगता है कि यह खराब फिल्म है तब तक फिल्म की कमाई हो चुकी होती है.
बता दें कि उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि कभी-कभी लोग यह मानने को तैयार नहीं होते कि यह खराब है. वे कोई फिल्म देखने के बाद उसकी बुराई नहीं करना चाहते.. वे फिल्म के बारे में पसंद करने के लिए एक या दो अच्छी चीजें ढूंढना चाहते हैं. अगर उन्हें फिल्मों में कुछ अच्छा भी लगता है तो, वह बस तारीफ के लिए वो चीजे ढूंढ लेते हैं. असल में हव 500 रुपये लगाकर फिल्म देखने के बाद खुद को कोसना नहीं चाहते.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 11:22 IST