0.3 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

जा आज तेरा दिन है… विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल को दिया धक्का

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों को सीनियर्स से बहुत सम्मान मिलता है. विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज टीम के युवा खिलाड़ियों को हर संभव मदद करते हैं. उन्हें बढ़िया प्रदर्शन को प्रेरित करते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल पहली बार वहां पहुंचे हैं. यशस्वी ने अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाकेदार पारी खेलकर पूरी महफिल लूट ली है. जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रन बनाए जबकि तीसरे दिन विराट कोहली ने भी धमाकेदार सेंचुरी जड़ी. दिन का खेल खत्म होने के बाद जब भारतीय टीम फील्डिंग करने के बाद मैदान से बाहर की ओर आ रही थी तब, विराट ने यशस्वी को धक्का दिया जिसके बाद युवा खिलाड़ी ने भी बुरा नहीं माना.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 12 के स्कोर पर 3 विकेट झटक लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य से 522 रन पीछे है. दिन का खेल जब खत्म हुआ तक भारतीय टीम मैदान से बाहर आ रही थी तभी, अचानक कोहली ने यशस्वी जायसवाल को आगे की ओर धक्का दिया. यशस्वी भी आगे आगे चलने लगे और उनके पीछे विराट सहित सभी टीम ग्राउंड से बाहर निकलने लगी. ऐसा लगा मानो विराट ये कह रहे हों कि जा आज तेरा दिन है. तू टीम को लीड कर.

यशस्वी जायसवाल बने नए सिक्सर किंग… तोड़ डाला 10 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में दिखाई दादागिरी

IPL 2025 Auction: जसप्रीत बुमराह के बराबर पैसे ले गए अर्शदीप सिंह, हुई घर वापसी





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article